महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। 23 नवंबर को वोटों की गणना की जाएगी और यह तय हो जाएगा कि आखिर इस सीट पर किसकी जीत होगी। इस महाराष्ट्र की बांद्रा पश्चिम की विधानसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है। बता दें कि यह वही सीट है जिस सीट से पूर्व में बाबा सिद्दीकी विधायक थे, जिनकी कुछ वक्त पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सीट से वर्तमान में भाजपा के टिकट पर आशीष शेलार विधायक हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला कड़ा है और सभी पार्टियां इस सीट पर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं।
कौन-कौन है उम्मीदवार?
भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से आशीष शेलार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से असिफ अहमद जकारिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। बहुजन महा पार्टी ने मोहम्मद इलियास अहमद शेख को, वहीं आजा समाज पार्टी कांशीराम ने इश्तियाक बशीर जागीरदार को,बसपा ने एजाज इकबाल कुरेशी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस सीट से 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किाय था। इसमें से 16 लोगों के नामांकन को स्वीकार किया गया है, वहीं तीन उम्मीदवारों के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिया है।
बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट का इतिहास?
साल 2009 तक हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बाबा सिद्दीकी को जीत मिली थी। इस दौरान भाजपा के आशीष शेलार को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में आशीष शेलार ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की और बाबा सिद्दीकी को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान आशीष शेलार को 74,779 वोट मिले थे। इसके बाद साल 2019 में हुए चुनाव में भाजपा के टिकट पर आशीष शेलार ने फिर जीत दर्ज की। इस दौरान उन्हें 74,816 वोट मिले। वहीं कांग्रेस के टिकट पर आसिफ अहमद जकारिया को 48,309 वोट मिले थे।