चेस फेस्टिवल में इंडियन खिलाड़ी ने पेश की भारतीय संस्कृति की मिसाल, दिग्गज का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, VIDEO
/
/
/
चेस फेस्टिवल में इंडियन खिलाड़ी ने पेश की भारतीय संस्कृति की मिसाल, दिग्गज का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, VIDEO
नई दिल्ली. वूमेंस फिडे मास्टर ब्रिस्टी मुखर्जी ने हाल ही में टाटा स्टील चेस इंडिया फेस्टिवल 2024 में ऑल इंडिया वूमेंस रैपिड इवेंट (इवेंट बी) जीता. दिलचस्प बात यह है कि ब्रिस्टी को विजेता ट्रॉफी किसी और ने नहीं बल्कि चेस के दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने खुद सौंपी. इससे बड़ी बात तो यह रही कि ब्रिस्टी ने कार्लसेन का आशीर्वाद पैर छूकर लिए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
विजेता बनने के बाद जब कार्लसेन के पास पहुंची तो उन्होंने पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. फैंस ने कहा कि ब्रिस्टी ने भारतीय संस्कृति को पेश किया. ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रिस्टी ने पैर छूए हो. इससे पहले भी उन्होंने विश्वनाथन आनंद से मुलाकात के बाद ऐसा ही किया था. जो समारोह में मौजूद थे.
IPL 2025 Auction: बीसीसीआई पर भड़के रिकी पोंटिंग, जाहिर की नाराजगी, कहा- मुझे नहीं पता था कि…
ट्रॉफी लेने के लिए बुलाए जाने के बाद मुखर्जी ने कार्लसन के पास जाने से पहले आनंद के पैर छुए. इसके बाद बीच में खड़े कार्लसेन के भी पैर छूए. कोलकाता में हुए इस इवेंट के बाद कार्लसेन ने कहा,” कोलकाता में खेलना निश्चित रूप से एक मजेदार अनुभव था. पिछले कुछ सालों में यह मेरे शेड्यूल में कभी फिट नहीं हुआ. लेकिन भारतीय धरती पर इन युवाओं के खिलाफ खेलना वाकई अच्छा है. मुझे खुशी है कि मैं अभी भी अच्छा खेल सकता हूं.
Tags: Chess Champion
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:22 IST