Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 05, 2025, 20:45 IST
Hazaribagh Bird festival: हजारीबाग के कनहरी पहाड़ में 8 फरवरी को पहला कैनरी बर्ड फेस्टिवल आयोजित होगा. इसमें बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, एग्जिबिशन और क्विज प्रतियोगिताएं होंगी. इस फेस्टिवल का उद्देश्य पक्...और पढ़ें
बर्ड
हाइलाइट्स
- 8 फरवरी को हजारीबाग में बर्ड फेस्टिवल होगा.
- फेस्टिवल में बर्ड वाचिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग होंगी.
- रजिस्ट्रेशन के लिए 6201038871 या 7870738880 पर संपर्क करें.
हजारीबाग. हजारीबाग का कनहरी पहाड़ हमेशा से अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए लोगों को आकर्षित करता रहा है. तीन ओर से जंगल और एक ओर से शहर से घिरे इस पहाड़ और जंगल में कई प्रकार के पक्षियों का निवास है. इन्हीं पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हजारीबाग के कनहरी पहाड़ में आगामी 8 फरवरी को कैनरी बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह हजारीबाग जिले में अपनी तरह का पहला आयोजन है.
हजारीबाग शहर का कनहरी पहाड़ अंग्रेजों के समय टूरिस्ट स्पॉट के रूप में जाना जाता था. अंग्रेजी हुकूमत के समय अधिकारी अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां छुट्टियां मनाने आते थे. इस पहाड़ और जंगल का नाम ‘कैनरी’ नाम की पीली चिड़िया के नाम पर रखा गया है. 1957 के गजट के अनुसार, यहां 200 से अधिक प्रजातियों के पक्षी पाए जाते थे. हालांकि, अब इनकी संख्या में भारी गिरावट आई है, जिसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं.
बर्ड वाचिंग से लेकर क्विज काॅन्टेस्ट
8 फरवरी को पूर्वी वन प्रमंडल, हजारीबाग के द्वारा कनहरी पहाड़ में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आईएफएस विकास कुमार उज्ज्वल ने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों को पक्षियों के बारे में जागरूक करना है. कार्यक्रम में देश भर के कई हिस्सों से बर्ड वॉचर, बर्ड रिसर्चर और बर्ड फोटोग्राफर भाग लेंगे.
फेस्टिवल में होंगे ये एग्जिबिशन
इस बर्ड फेस्टिवल में बर्ड वाचिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी, पेंटिंग, फोटोग्राफी एग्जिबिशन और क्विज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पक्षियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक लोग 6201038871 या 7870738880 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 05, 2025, 20:45 IST