धर्मशाला: अंग्रेजों के शासनकाल के समय में शुरू हुआ राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला 2026 में अपने 100 साल पूरे कर लेगा. 100 वर्ष पूरे करने वाले विद्यालय की अपनी वेबसाइट भी साइट बनाई जा रही है. इसमें पूर्व में रहे प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों की भी जानकारी अपलोड करने की तैयारी चल रही है. स्कूल प्रधानाचार्य और स्टॉफ ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं पूर्व केरिकॉर्ड को भी एकत्रित किया जा रहा है.
वर्ष 1926 में अंग्रेजी हुकुमत के समय इस विद्यालय को शुरू किया गया था. जहां पर भारतीय बच्चों को पढ़ने का मौका मिला था. आजादी के बाद हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला का बॉय स्कूल ऐसे गिने चुने स्कूलों में शामिल था. जहां दूर-दूर से बच्चे पढ़ने को आते थे.
1926 में अग्रेजों ने किया था शुरू
यहां से शिक्षा ग्रहण कर कई विद्यार्थियों भारतीय सेना सहित अन्य प्रशासनिक पदों और राजनीति में बड़े पदों पर पहुंच गए हैं. वहीं कई विद्यार्थी विदेशों में अच्छे पदों पर काम कर रहे है. इस बारे में अमेरिका में रह रहे स्कूल के पूर्व विद्यार्थी ने धर्मशाला आने पर स्कूल के प्रधानाचार्य से मुलाकात कर स्कूल से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया. उन्होंने स्कूल में एंडवास लाइब्रेरी बनाने में सहयोग करने की भी इच्छा जताई है.
2026 में 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे
स्कूल प्रधानाचार्य यशपाल मनकोटिया ने कहा कि वर्ष 2026 में शुरू हुए बॉय स्कूल के 2026 में 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे. स्कूल की बेवसाइट भी तैयार की जा रही है. जिसे एक माह के भीतर लांच कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी यहां पढ़े हैं. इस स्कूल का इतिहास पुराना है. जिसे एकत्रित कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इसके अलावा पुराने विद्यार्थियों से भी स्कूल की जानकारी ली जा रही है.
स्कूल की ओएसए गठित करने की भी तैयारी
अंग्रेजों के जमाने के बॉय स्कूल धर्मशाला की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन गठित करने की भी तैयारी चल रही है. इसमें पुराने विद्यार्थियों को भी जोड़ा जा रहा है. स्कूल में पढ़ चुके कई विद्यार्थी कई बड़े पदों पर सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, कई विद्यार्थी विधायक से लेकर सांसद भी बन चुके हैं.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 18:41 IST