महाराजगंज. बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे दो युवकों से लूट की वारदात होने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. दोनों युवकों ने बृजमनगंज थाना पुलिस को बताया था कि वे 92,000 रुपए नकद लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे कि रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनसे मारपीट कर यह धनराशि लूट ली. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इस जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई और फिर पुलिस ने इन्हीं दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवक शाही खर्च करते थे और लग्जरी लाइफ जी रहे थे. यहां पुलिस को उन्होंने लूट की फर्जी सूचना देकर गुमराह किया था. जांच में पता चला कि 92,000 रुपये युवकों ने खुद छिपाकर रखे थे. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और पूछताछ में युवकों की झूठी कहानी उजागर हुई. दोनों युवकों को शांति भंग और फर्जी सूचना देने के आरोप में बृजमनगंज थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: प्यार में पागल थे लड़का-लड़की, सुहागरात के दूसरे दिन प्रेमी से मिलने पहुंची दुल्हन, मचा कोहराम
फर्जीवाड़े की साजिश बेनकाब
पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम के मुताबिक 18 नवंबर सोमवार को शाम 7 बजे अमन गुप्ता और संतोष यादव ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि रास्ते में तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर 92,000 रुपये छीन लिए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि दोनों युवकों ने लड़ाई-झगड़े की घटना को लूट का रूप देकर फर्जी कहानी गढ़ी थी. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और कड़ी पूछताछ से पता चला कि संतोष यादव ने 92,000 रुपये अपने दोस्त अमन गुप्ता के घर पर छिपा रखे थे. वह अपने व्यक्तिगत ऐश-ओ-आराम के लिए खर्च करना चाहता था. जब पुलिस ने दबाव बनाया, तो संतोष यादव ने पैसे वापस कर दिए.
Tags: Crime News, Looting and robbery, Maharajganj News, Police investigation, Up transgression news, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:00 IST