क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर
अमेठी: बच्चे हों, बड़े हों या फिर अन्य कोई व्यक्ति पेट में अक्सर कीड़े की समस्या हो जाती है, पेट में कीड़े की समस्या के कारण पेट में पाचन क्रिया भी दुरुस्त नहीं होती है. इसके साथ ही हम अन्य समस्याओं से भी परेशान होते हैं. ऐसे में इन समस्याओं का झटपट इलाज हम अपने घर पर ही घरेलू नुस्खे का प्रयोग कर कर सकते हैं. इन नुस्खे के लिए हमें पैसों की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी और हमें डॉक्टर के पास जाने से भी छुटकारा मिलेगा.
जीरे का पेस्ट है लाभदायक
आपके घर में सब्जी में प्रयोग होने वाले जीरे को हम तवे पर भूनकर उसका पेस्ट बनाकर उसे गर्म पानी के साथ नमक डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. पेट में यह अच्छी तरह से घुल जाएगा, तो कीड़े की समस्या को आसानी से खत्म कर देगा.
तुलसी दल का प्रयोग
तुलसी की पत्तियों को उबालकर और उसके जल को हम पेय पदार्थ के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी में इम्यूनिटी बूस्टर के साथ-साथ कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है. ऐसे में यह औषधि भी पेट में कीड़े और अन्य समस्याओं को खत्म करेगी.
वहीं, लौंग और अजवाइन का सेवन भी पेट में कीड़े की समस्या और अन्य दर्द को खत्म कर देता है. अजवाइन को हम गर्म पानी के साथ खाना खाने के बाद निगल लें. इसके साथ ही लौंग इसमें मौजूद इयुजिनॉल तत्व पेट के कीड़े और उसके अंडे को नष्ट करते हैं. इस तरह हमारा पेट पूरे तरीके से साफ होता है और हम एसिडिटी अनावश्यक दर्द और अन्य समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
फायदेमंद होती है यह औषधि
14 सालों का अनुभव रखने वाले एक्सपर्ट डॉक्टर राधेश्याम सत्य प्रकाश चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर तैनात हैं. उन्होंने लोकल 18 के कैमरे पर बातचीत के दौरान की घरेलू औषधियां कोई भी हों. सब फायदेमंद होती हैं. इन औषधीयों का इस्तेमाल हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने में कर सकते हैं. जहां पेट के कीड़े में बताई गई है. औषधीय एकदम फायदेमंद होती है और इनमें इम्यूनिटी बढ़ाने की भरपूर क्षमता होती है.
Tags: Amethi news, Health, Health tips, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 07:06 IST