प्रदूषण को कम करने के लिए लोग लगा रहे एयर प्यूरीफायर प्लांट्स
Dehradun: बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाके ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रैप-4 लागू किया गया है. वहीं दूसरी ओर देहरादून में रहने वाले लोग वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्राकृतिक हथकंडे अपना रहे हैं. ये लोग बाजार में मिलने वाले ऊंचे दामों के एयर फ्यूरीफायर को ठेंगा दिखाते हुए प्राकृतिक पौधों पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. यही कारण है कि पौध केंद्र (नर्सरी) में हवा को शुद्ध रखने वाले पौधों की डिमांड अचानक बढ़ गई है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले देहरादून का भी AQI भी 200 से अधिक दर्ज किया गया था.
हवा को शुद्ध रखते हैं ये प्लांट्स
गार्डनिंग का शौक रखने वाले अक्सर नर्सरी में नए तरह के पौधों की डिमांड करते हैं लेकिन इस बार ट्रेंड कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है. लोकल18 से बातचीत के दौरान देहरादून जिले के विकासनगर स्थित गौड़ नर्सरी के मालिक अरूण गौड़ बताते हैं कि जब से ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण में इज़ाफा हुआ है, तब से लोग उन पौधों की डिमांड करने लगे, जो वायु को शुद्ध रखते हैं. अच्छी बात यह है कि लोग कृत्रिम के बजाए प्राकृतिक तरीकों को अपना रहे हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति हो जाती है कि डिमांड ज्यादा होने लगती है और उन्हें पूरा करना हमारे लिए भी मुश्किल हो जाता है.
इन एयर प्यूरीफायर प्लांट्स की बढ़ी डिमांड
एयर प्यूरीफायर प्लांट्स का जिक्र करते हुए अरुण गौड़ बताते हैं कि एरिका पॉम (इनडोर और आउटडोर दोनों में कारगर), पीस लिली, जेड प्लांट, स्नैक प्लांट हैं. इसके अलावा, रैडरमाचेरा (चाइना डॉल), एग्लोनिमा की बेहद मांग है. ये कुछ ऐसे प्लांट हैं, जो वायु प्रदूषण को कम करने में कारगर साबित होते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि बड़े-बड़े होटल में इन प्लांट का इस्तेमाल होता है. उसका कारण यही है कि यह कमरे के अंदर और अगर बाहर लगे हैं तो वहां के आस-पास की हवा को शुद्ध करते हैं.
इन पौधों की है ये खासियत
एरिका पॉम (Areca Palm) इनडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर हवा शुद्ध करने के लिए कारगर है. यह नमी बनाए रखता है और वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है. पीस लिली (Peace Lily) कमरे की हवा को शुद्ध करने और टॉक्सिन्स को हटाने में मदद करता है. यह कम रोशनी में भी पनप सकता है और खूबसूरत सफेद फूलों से घर की शोभा बढ़ाता है.
जेड प्लांट (Jade Plant) हवा को शुद्ध करने के साथ सकारात्मक ऊर्जा लाने में भी मदद करता है. इसे कम देखभाल की जरूरत होती है और यह एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है. स्नैक प्लांट (Snake Plant) रात में ऑक्सीजन छोड़ता है. यह फॉर्मल्डीहाइड, बेंजीन और अन्य हानिकारक तत्वों को कम करता है. रैडरमाचेरा (Radermachera/China Doll) हवा को शुद्ध करने और इनडोर एरिया को सजाने के लिए एक सुंदर विकल्प है.
प्राकृतिक उपायों का बढ़ा क्रेज
लोगों का रुझान अब महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्यूरीफायर के बजाय इन हरियाली भरे विकल्पों की तरफ बढ़ रहा है. ये पौधे न केवल हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि घर और ऑफिस को खूबसूरत भी बनाते हैं. अरुण कहते हैं कि यह बदलाव यह दिखाता है कि लोग अब प्रकृति की ओर लौट रहे हैं. अगर आप भी प्रदूषण से बचाव के साथ अपने घर की साज-सज्जा बढ़ाना चाहते हैं, तो इन एयर प्यूरीफायर प्लांट्स को अपनाएं. ये आपके स्वास्थ्य और पर्यावरण, दोनों के लिए फायदेमंद हैं.
Tags: Air pollution, Dehradun news, Local18, News18 UP Uttarakhand
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 09:30 IST