भोपाल: देश के दो राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद जश्न का दौर जारी है. मध्य प्रदेश में भी दो सीटों विजयपुर और बुधनी विधानसभा में उपचुनाव हुए, जिसमें विजयपुर में भाजपा की हार हुई तो बुधनी में दोबारा भाजपा ने जीत दर्ज की. हालांकि, हार-जीत से इतर मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
प्रदेश कार्यालय में लगे “बंटेंगे तो कटेंगे के नारे”
मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधनी उपचुनाव की जीत और महाराष्ट्र में विजयरथ के बाद प्रदेश कार्यालय में पटाखे और नाच-गाकर जश्न मनाया गया. इसी के साथ जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं ने “बंटेंगे तो कटेंगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” के नारे भी लगाए.
लाडली बहनों का चला जादू
केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का भाजपा को सभी राज्यों में बंपर फायदा हुआ. भाजपा ने इस योजना को महाराष्ट्र में भी लागू करने का वादा किया था, जिसके बाद चुनावी नतीजे देखकर कहा जा सकता है कि भाजपा को लाडली बहनों ने खुलकर सपोर्ट किया है.
जातियों में बांटने का समय गया
News18 Local से बात करते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों ने साफ-साफ कांग्रेस को बता दिया है कि कांग्रेस की जातियों में बांटने वाली राजनीति अब किसी काम की नहीं है. भाजपा की ये जीत प्रधानमंत्री मोदी के काम को लेकर जनता की पसंद बताने वाली है.