हाइलाइट्स
राजधानी पटना में हर चौक चौराहे पर पोस्टर लगे- 2025: फिर से नीतीश कुमार. पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने बिहार उपचुनाव में जीत का श्रेय CM नीतीश को दिया.
पटना. राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजनीति के की दृष्टि से शनिवार को काफी कुछ घटा. विशेष कर महाराष्ट्र में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. वहीं, जब शनिवार की शाम को महाराष्ट्र में एनडीए की बड़ी जीत को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में उत्सव मनाया गया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत का जिक्र किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की प्रशंसा की. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर हमने नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जीत हासिल की.
निश्चित तौर पर बिहार की जीत बड़ी है, लेकिन उससे भी बड़ी बात प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा का एकसाथ नीतीश कुमार की तारीफ करना बिहार की राजनीति के लिहाज से और भी बड़ा है. वहीं, बिहार में अगर आप देखें तो उपचुनाव में जीत के बाद एनडीए के सभी नेताओं का मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग पर जुट जाना और सामूहिक फोटोग्राफ खिंचवाना, यह भी एक बड़ा पॉलिटिकल मैसेजिंग है. इसके साथ ही उपचुनाव में जीत के बाद पटना की सड़कों पर पोस्टरों का लग जाना, जिसमें ‘2025 फिर से नीतीश कुमार’ का नारा बुलंद करना भी एक बड़ा सियासी संदेश है.
पीएम मोदी ने बिहार जीत का जिक्र किया
यहां एक बात का जिक्र करना जरूरी है कि महाराष्ट्र में एनडीए की जीत के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने खास तौर पर बिहार की चर्चा की. बिहार में चर्चा करते हुए महाराष्ट्र को जोड़ा और वहां उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने ‘कुर्सी फर्स्ट’ को नकारा है. उनकी बात का स्पष्ट संदेश भी है कि सीएम की कुर्सी से बड़ी बात एनडीए की एकजुटता की जीत रही जो कि विरोधी इंडिया अलायंस में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान होती रही. पीएम का साफ संदेश है कि बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए आगे की भी लड़ाई लड़ेगा.
बिहार एनडीए नेताओं ने CM नीतीश को बाधाई दी
इस बात के संकेत तब भी मिले जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई बड़े दिग्गजों ने जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार के साथ ‘एकजुटता’ वाला फोटो लिया. लोजपा रामविलास यानी चिराग पासवान की पार्टी के नेता भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और नीतीश कुमार को बधाई दी. इससे एक बात साफ हो गई एनडीए एक है तो सेफ है की नीति पर बिहार में आगे बढ़ने वाला है.
नीतीश कुमार ही फेस हैं, एक हैं तो सेफ
राजनीति के जानकार कहते हैं कि बिहार में हुए चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद से नीतीश कुमार का कद एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के पोस्टर से पाट दिया गया है, जिसमें यह लिखा गया है कि 2025 फिर से नीतीश कुमार. इसमें एनडीए की भारी जीत की बधाई दी गई है. सबसे खास बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा बड़ा दिखाया गया है. पोस्टर के ऊपर में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, दिलीप जायसवाल समेत जेडीयू के कई बड़े नेताओं की तस्वीर दी गई है. जाहिर है पोस्टर के माध्यम से साफ संदेश है कि नीतीश कुमार ही फेस हैं, एक हैं तो सेफ हैं.
जनता की मुहर पर एनडीए का राजीनामा!
राजनीति के जानकार कहते हैं कि निश्चित तौर पर उपचुनाव में चारों सीट पर जीत के बाद नीतीश कुमार के बड़े कद को बता रहा है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपचुनाव में चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे. भोजपुर की तरारी सीट पर भी नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार किया था जहां बीजेपी की जीत हुई है. यह सीट परंपरागत रूप से भाकपा माले की थी. वहीं, बेलागंज में जेडीयू कैंडिडेट ने राजद का किला 32 साल बाद ढाह दिया. एनडीए ने एकजुटता के साथ जो रणनीति तैयार की इससे साफ संदेश गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ जाएगा, जिसपर अब जनता ने भी मुहर लगा दी है.
बीजेपी को नीतीश के नेतृत्व पर पूरा भरोसा
वहीं, बीजेपी की ओर से भी एक तरह से साफ कर दिया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से 11 महीने ठीक पहले एनडीए की बड़ी जीत ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लग गई है. एनडीए के नेता मान रहे हैं कि जब तक नीतीश कुमार रहेंगे तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वही रहेंगे, और एनडीए अपनी ऊंचाइयों लगातार छूता रहेगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया गया है, जनता समझ रही है कि नरेंद्र मोदी जी के सहयोग से और नीतीश कुमार के नेतृत्व से ही बिहार में विकास होगा. वहीं, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो 19 वर्ष से सत्ता में रहे नीतीश कुमार जबतक रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती के साथ एनडीए सरकार चलती रहेगी.
Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, BJP main JP Nadda, CM Nitish Kumar, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:42 IST