पूर्णिया का यह मैनेजर अपने सैलरी और लोन के पैसें से बना रहा वृद्ध आश्रम
पूर्णिया:- मानव सेवा का ऐसा जुनून कि खुद की सैलरी और सरकारी लोन के पैसे से पूर्णिया में 300 बेड का अत्याधुनिक वृद्धा आश्रम बनवा रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. मानव सेवा दुनिया की सबसे बड़ी सेवा और सबसे बड़ा धर्म है. ऐसे में कई लोग मानव सेवा करने के लिए व्याकुल रहते हैं, तो कई लोग मानव सेवा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं. दरअसल ऐसा ही शख्स पूर्णिया के श्याम कमल चौधरी हैं, जिन्होंने मानव सेवा करने के लिए अब तक अपनी सारी कमाई के पैसे और सरकार से लोन लेकर उन पैसों से वृद्ध आश्रम बनवा रहे हैं.
पूर्णिया के सेंट्रल बैंक के सीनियर मैनेजर श्याम कमल चौधरी ने बताया कि वृद्ध आश्रम बनाने में अब तक उन्होंने अपनी पूरी सैलरी और सरकारी लोन की राशि तकरीबन 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर दी है. वहीं इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 6 करोड़ की लागत आएगी और इसे बहुत जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
अपनी सैलरी के साथ सरकारी लोन किया खर्च
अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है, वही इंसान महान होता है. पूर्णिया के श्याम कमल चौधरी भी दूसरे तरह के लोग में शामिल हैं. इनका सपना एक ऐसा वृद्ध आश्रम बनाने का है, जिसमें खुशियों के साथ सभी साधन और संसाधन उपलब्ध हो. वहीं इसमें वह बहुत हद तक कामयाब भी हो चुके हैं. बता दें कि श्याम कमल चौधरी तकरीबन डेढ़ करोड़ खर्च करके एक शानदार वृद्ध आश्रम बनवा रहे हैं. हालांकि अभी तक इसका काम किया जा रहा है और यह वृद्ध आश्रम अब तक पूरा नहीं हुआ है. श्याम कमल चौधरी वर्तमान में सेंट्रल बैंक मे मैनेजर पद पर कार्यरत हैं. इस वृद्ध आश्रम को वह अपनी तनख्वाह के पैसे और लोन के पैसों से बनवा रहे हैं.
5 एकड़ में बन रहा 3 फ्लोर का वृद्धा आश्रम
बता दें कि पूर्णिया के श्याम कमल चौधरी वृद्ध आश्रम बनाने के लिए अब तक लगभग डेढ़ करोड़ का कर्ज लेकर काम शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 5 से 6 करोड़ की लागत आएगी. अब तक यहां तक का सफर उन्होंने खुद अपने बलबूते अकेले तय किया है .लेकिन अब वह इन सपनों को पूरा करने के लिए आम लोगों से भी सहयोग की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 एकड़ में इस वृद्ध आश्रम को बनाया जा रहा है और यह G+3 तीन फ्लोर का पूरी तरह आधुनिक वृद्ध आश्रम होगा.
वृद्ध पेंशनर से बात कर उनके दर्द का हुआ एहसास
श्याम कमल चौधरी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वह सेंट्रल बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. इस दौरान कई वृद्ध महिला और कई वृद्ध पुरुष बैंक में पेंशन लेने आते हैं. वही पेंशन लेने के दौरान जब उनकी समस्याएं सुनने को मिलती है, तो उनका कलेजा फट जाता है. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उनके मन में यह ख्याल आया कि इस वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को इस तरह की सब सुविधा आसानी से मिलेगी. उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और उनकी हर जरूरत पूरी होगी. चाहे वह मेडिकल फैसेलिटीज हो या वॉशिंग किचन या वॉकिंग या गार्डनिंग के साथ स्वच्छ वातावरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 13:49 IST