इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने जा रहा है. अब से कुछ देर बाद साऊदी अरब में 577 खिलाड़ियों के किस्मत का फैसला होगा. मेगा ऑक्शन को 24 और 25 नवंबर को किया जाना है. इस ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने पूरे छह रिटेंशन का उपयोग किया है. इन 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है.
सबको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार है. यह लगातार दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी को भारत के बाहर किसी और देश में कराया जा रहा है. पिछले आईपीएल की नीलामी दुबई में आयोजित हुई थी.
इस बार मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर हैं. मेगा ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी भी हैं. इन खिलाड़ियों में भारत की तरफ से अंडर 19 खेल चुके उन्मुक्त चंद, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर का नाम शामिल है. इस बार की नीलामी में 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है. इसमें 70 विदेशी खिलाड़ी होंगे. टूर्नामेंट में खेलने वाली 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं.
किस टीम के पास कितनी रकम बाकी
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (9.5 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (75 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (75 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (51 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (79 करोड़ रुपये रिटेंशन में खर्चे)
चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (55 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (69 करोड़ रुपये रिटेंशन में खर्चे)
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (51 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (47 करोड़ रिटेंशन में खर्चे)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (37 करोड़ रिटेंशन में खर्चे).