नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म की हालत बहुत खराब है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने बहुत कम कमाई के साथ शुरुआत की. दूसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमटकर रह गया. हैरानी की बात है कि अच्छे रिव्यूज मिलने के बाद भी फिल्म दो दिनों में 1 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. जानिए दूसरे दिन अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ने देशभर में कितना कलेक्शन किया है.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. फिल्म की कहानी और अभिषेक बच्चन की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ऑडियंस के लिए तरस गई है. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने पहले दिन शुक्रवार को देशभर में सिर्फ 25 लाख रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया, लेकिन कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में ही हुई है.
1 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने शनिवार को सिर्फ 44 लाख रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह दो दिनों में फिल्म सिर्फ 69 लाख रुपये की कमाई कर पाई है. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने अभिषेक बच्चन की पिछली रिलीज ‘घूमर’ (2023) से काफी कम कमाई की. ‘घूमर’ ने दो दिनों में 1.18 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की कहानी
इस फिल्म की कहानी अर्जुन (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका पत्नी से तलाक हो चुका है और उसकी एक बेटी भी है. अर्जुन को अचानक पता चलता है कि वह कैंसर से पीड़ित है. उसके पास जीने के लिए सिर्फ 100 दिन बचे हैं. इसके बाद अर्जुन की मौत को हराने की जंग शुरू हो जाती है.
अब खलनायक बनेंगे अभिषेक बच्चन
बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ का डायरेक्शन शूजित सरकार ने किया है. इसमें जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू, बनिता संधू और अन्य कई सितारों अहम किरदारों में हैं. इससे पहले शूजित सरकार ‘अक्टूबर’, ‘सरदार ऊधम’ और ‘गुलाबो सिताबो’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. अब अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. चर्चा है कि वह मूवी में खलनायक के रोल में दिखेंगे.
Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan, Bollywood film, Box Office Collection
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:11 IST