नैनीताल/हल्द्वानी. आधुनिक दौर में लगातार विकास हो रहा है, जिस वजह से प्रकृति का दोहन भी बढ़ गया है. इसका सीधा असर वातावरण में साफ देखा जा सकता है. वायुमंडल में जहरीली गैसों की मात्रा में लगातार वृद्धि हो रही है, तो वहीं ग्रीन हाउस प्रभाव भी देखा जा सकता है. क्लाइमेट चेंज, हिमालय पिघलने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण संस्थान ‘एरीज’ की एक रिसर्च के मुताबिक पहाड़ों की हवा में भी अब जहरीली गैसों की मात्रा बढ़ रही है. इस वजह से पहाड़ों में मौसम में परिवर्तन से लेकर पर्यावरण प्रदूषण देखा जा सकता है. वहीं पर्यावरण प्रदूषण को कम करने और अंधाधुंध निर्माण के चलते उजड़ चुके हरे-भरे पहाड़ों को संवारने के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने अनोखी मुहिम चलाई है, जिसके तहत हर व्यक्ति द्वारा अपने घर, ऑफिस, शिक्षण संस्थान और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर दो सदाबहार पौधों को गमलों में लगाने का उनके द्वारा आह्वान किया जा रहा है. उनकी पर्यावरण संरक्षण के प्रति चलाई जा रही ये मुहिम बेहद ही कम समय में रंग भी लाने लगी है. लोग अपने घरों, प्रतिष्ठानों के बाहर पौधे लगा रहे हैं. उन्होंने इस मुहिम को ‘प्राण वायु’ नाम दिया है.
लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान ‘प्राण वायु’ मुहिम शुरू करने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर शिव दत्त तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस साल 9 सितंबर को ‘हिमालय बचाओ’ दिवस से मुहिम की शुरुआत की थी. इसके तहत हर शिक्षण संस्थान, प्रतिष्ठान के बाहर दो गमलों में सदाबहार पौधों को लगाकर उन गमलों में ‘प्राण वायु’ लिखना था. इस मुहिम का उद्देश्य पूरे विश्व को प्राण वायु का संदेश देना और धरती पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में ज्यादा शहरीकरण होने से पेड़-पौधे कम बचे हैं. उनका उद्देश्य पेड़-पौधों से भरे हुए हरे-भरे इलाकों को बढ़ाना है.
रिटायर्ड प्रोफेसर ने अपने घर से की शुरुआत
शिव दत्त तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्राण वायु मुहिम की शुरुआत हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित अपने आवास से की थी. उनके घर से लेकर बाजार तक के इलाके में 250 से 300 दुकानें हैं. हर दुकान में उनके द्वारा जाकर प्राण वायु मुहिम के तहत पौधे लगाने का आह्वान किया गया और दुकानदारों से प्रकृति को बचाने में सहयोग करने की प्रार्थना की गई. जिसके बाद इलाके के लगभग 80 प्रतिशत दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने दो गमलों में सदाबहार पौधों को लगाकर उन गमलों पर ‘प्राण वायु’ लिखा है. उन्होंने कहा कि उनकी यह मुहिम लगातार चलती रहेगी. वह शिक्षण संस्थाओं में जाकर शिक्षकों और छात्रों को भी प्राण वायु मुहिम का हिस्सा बनने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Tags: Haldwani news, Local18, Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 12:01 IST