हाइलाइट्स
मैनपुरी की करहल सीट पर कम वोटिंग से समाजवादी पार्टी में टेंशन करहल सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार कम वोटिंग से बीजेपी खुश करहल सीट पर 2022 की तुलना में इस बार 45 हजार वोट कम पड़े
लखनऊ. समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जानेवाली मैनपुरी की करहल सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. 2022 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 12 फीसदी से अधिक कम वोट पड़े. अब कम मतदान का फायदा किसे होगा इसका पता तो 23 नवंबर को मतों की गिनती के बाद ही लगेगा, लेकिन बीजेपी खेमे में ख़ुशी साफ नजर आ रही है. वहीं समाजवादी पार्टी में टेंशन देखने को मिल रही है.
उपचुनाव में इस बार 53.89 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में जब अखिलेश यादव यहां से लाडे थे तो 66.11 फीसदी मतदान हुआ था. 2022 की तुलना में उपचुनाव में करीब 45 हजार वोट कम पड़े हैं. बीजेपी कम मतदान को अपने पक्ष में बता रही है, जबकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि काम वोटिंग के बावजूद उसकी जीत तय है. हालांकि राजनैतिक पंडितों का मानना है कि जिसकी भी जीत होगी वह बड़ी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में इन सीटों पर सपा का बज रहा डंका, जानें कितनी सीट जीत रहे अखिलेश यादव
कम वोट पड़ने पर जीती थी बीजेपी
दरअसल, समाजवादी पार्टी की टेंशन इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि कम वोटिंग का फायदा बीजेपी को मिलता रहा है. 2002 के विधानसभा चुनाव में करहल सीट पर करीब 54 फीसदी मतदान हुआ था. तब बीजेपी प्रत्याशी सोबरन सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद इस सीट पर जीतने भी चुनाव हुए वोट प्रतिशत बढ़ता रहा और समाजवादी पार्टी जीतती रही. यह भी कहा जाता है कि बढ़ा हुआ मतदान समाजवादी पार्टी के पक्ष में जाता है.
फूफा बनाम भतीजे की लड़ाई से बंटा यादव वोट?
अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया। जिसके बाद बीजेपी ने सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश यादव को मैदान में उतारकर बड़ा दांव चल दिया. अनुजेश यादव रिश्ते में तेज प्रताप के फूफा लगते है. कहा जा रहा है कि परिवार के बीच इस सियासी लड़ाई में अगर यादव वोट बंटा तो सपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इतना ही नहीं बीजेपी की तरफ से चुनाव में कमरिया घोषीवाद वाद का नारा भी दिया गया. अनुजेश यादव ने भी चुनाव में जमकर मेहनत की.
Tags: Lucknow news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:45 IST