नहीं होगा इन ट्रेनों का परिचालन
जमुई: किउल-जसीडीह, किउल-गया और किउल-जमालपुर रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है. गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 के पुनर्विकास कार्य के कारण अगले डेढ़ महीने तक इस रूट पर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. यह 45 दिन का ब्लॉक 7 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें 03615 जमालपुर-गया फास्ट पैसेंजर, 03616 गया-जमालपुर फास्ट पैसेंजर, 03385 झाझा-गया पैसेंजर, 03386 गया-झाझा पैसेंजर, 03390 गया-किउल पैसेंजर, 03393 किउल-गया पैसेंजर, 03394 गया-किउल पैसेंजर और 03627 किउल-गया पैसेंजर शामिल हैं. इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी. विशेष रूप से 7 जनवरी से पहले यात्रा करने वाले लोग यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें.
शादी-विवाह के मौसम में बढ़ेगी परेशानी
हाल ही में बिहार में छठ पर्व समाप्त होने के बाद यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई थी. पहले इस ब्लॉक को 11 से 24 नवंबर के बीच लागू किया जाना था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया. अब, 45 दिनों के इस ब्लॉक के चलते, शादी-विवाह के मौसम में यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान में लग्न का सीजन चल रहा है, ऐसे में यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेना जरूरी है ताकि किसी अप्रत्याशित परेशानी से बचा जा सके.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 22:51 IST