अडाणी केस में सियासत से शेयर बाजार तक भूचाल, विदेश मंत्रालय ने कमेंट करने से किया इनकार
नई दिल्ली. अडाणी ग्रुप पर 2200 करोड़ की घूस देने के मामले में अमेरिकी कोर्ट के एक फैसले से सियासत से लेकर शेयर बाजार तक भूचाल आ गया है. यह खबर सामने आने के बाद गुरुवार को अडाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गौतम अडाणी को गिरफ्तार करने की मांग कर डाली. राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया. हालांकि, इस पूरे मामले में विदेश मंत्रालय ने किसी भी तरह का रिएक्शन देने से इनकार कर दिया. प्रेस ब्रीफिंग में जब विदेश मंत्रालय से अडाणी मामले के बारे में पूछा गया तो MEA के प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की गुयाना यात्रा और भारत-कैरीकॉम शिखर सम्मेलन के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस है और मैं अमेरिकी अदालत के आदेश से परे सवालों का जवाब देने की स्थिति में नहीं हूं.
Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 07:55 IST