अडानी के चक्कर में कहीं LIC को न पड़ जाए इंश्योरेंस की जरूरत!

3 hours ago 1

नई दिल्ली. गौतम अडानी के खिलाफ यूएस में लगे आरोपों के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इसकी वजह से उन स्टॉक्स में पैसा लगाए बैठे निवेशकों की संपत्ति भी इस आग की चपेट में आ गई है. इन्हीं निवेशकों में से एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) भी है. एलआईसी का पैसा अडानी की 7 कंपनियों में पैसा लगा है. नतीजतन, एलआईसी को 12000 करोड़ रुपये की चपत लग गई है.

अडानी समूह पर लगे रिश्वत के आरोपों के बाद समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. अडानी के स्टॉक्स में गिरावट के बाद एलआईसी को सबसे ज्यादा नुकसान अडानी पोर्ट्स के कारण हुआ है.

ये भी पढे़ं- Gautam Adani Share Price: सारे जमीं पर, इतने गिरे कि याद आया हिंडनबर्ग केस, 22 अरब डॉलर खाक

कहां कितनी घटी संपत्ति
एलआईसी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट से 5009 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इसके बाद अडानी एटंरप्राइजेज से 3012 करोड़, अंबुजा सीमेंट्स से 1207 करोड़, अडानी टोटल गैस से 807 करोड़, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन से 716 करोड़ और अडानी ग्रीन एनर्जी से 592 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. इसके अलावा अडानी की ही कंपनी एसीसी से एलआईसी को 381 करोड़ रुपये की चपत लगी है.

क्या है मामला?
रॉयटर्स के अनुसार, गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर रिश्वत देने का आरोप लगा है. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने भारतीय अधिकारियों को करीब 25 करोड़ डॉलर (करीब 2029 करोड़ रुपये) की रिश्वत की पेशकश की थी. यह आरोप न्यूयॉर्क में लगाया गया है. आरोप के मुताबिक, ऐसा 2020-24 तक किया गया. इस मामले में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के अलावा 7 और लोग शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अडानी की एक कंपनी को 8 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी भारत सरकार की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को सप्लाई करने का कॉन्ट्रेक्ट मिला था. केंद्र सरकार सौर ऊर्जा से बनी इस बिजली को राज्यों को बेचती. हालांकि, केंद्र को इसके लिए खरीदार ही नहीं मिले और यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका. इसके बाद अडानी समूह ने अधिकारियों को कथित तौर पर घूस देना शुरू किया ताकि वह कंपनी को एनर्जी सप्लाई के कॉन्ट्रेक्ट दिला सकें. रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे के तहत अडानी समूह को 20 साल में 2 अरब डॉलर का प्रॉफिट होना तय था.

अरेस्ट वॉरेंट जारी
अडानी के खिलाफ यह आरोप जस्टिस डिपार्टमेंट के अंतर्गत के आपराधिक प्रभाग की डिप्टी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल लिसा एच मिलर ने लगाया है. इस मामले में एक औपचारिक लिखित शिकायत पत्र दाखिल किया गया है. इसके बाद गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी किया जा चुका है. हालांकि, अडानी समूह ने केवल इसे निराधार आरोप करार देते हुए कहा है कि इस संबंध में हरसंभव कानूनी विकल्पों की मदद ली जाएगी.

Tags: Adani Group, Business news, Gautam Adani

FIRST PUBLISHED :

November 21, 2024, 15:45 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article