Last Updated:February 04, 2025, 20:12 IST
Pm Modi connected Gig Workers: पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए संसद में कहा कि अब एक करोड़ गिग वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने 1 करोड़ गिग वर्कर्स को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की.
- गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद हेल्थ कवरेज मिलेगा.
- गिग वर्कर्स को 30,000 रुपये का UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड भी मिलेगा.
Pm Modi connected Gig Workers: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कई बड़े-बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा है कि अब एक करोड़ गिग वर्कर्स को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. पीएम ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत इन 1 करोड़ गिग वर्कर्स को हेल्थ कवरेज देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, ऑनलाइन अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों में पार्ट टाइम जॉब करने वाले डिलीवरी बॉय और ओला-उबर के ड्राइवरों को भी अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
बीते एक फरवरी को आम बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिग वर्कर्स को लेकर बड़ा ऐलान किया था. वित्त मंत्री ने ऐलान किया था कि सरकार एक करोड़ गिग वर्कर्स को पहचान पत्र प्रदान करेगी. ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद सरकार गिग वर्कर्स को कई तरह की सुविधाएं देंगी. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि मोदी सरकार अब गिग वर्कर्स को पहचान पत्र देगी. गिग वर्कर्स को भी सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी. में निवेश करेगी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के गिग वर्कर्स को पहचान पत्र और ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
कौन होते हैं गिग वर्कर्स?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर श्रमिक स्वतंत्र रूप से ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी होते हैं. इनमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले लोग, डिलिवरी सेवाएं, टैक्सी सेवाएं, कॉल पर सुधार कार्य करना जैसी बहुत सी सेवाएं शामिल होती हैं. भारत में इन दिनों इस क्षेत्र में लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. फूड डिलिवरी करने वाले या ओला ऊबर जैसी टैक्सी चलाने वाले लोग गिग कर्मचारी की श्रेणी के माने जाते हैं. बजट 2025 के बाद इन लोगों का जीवन बदल सकता है.
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
पीएम स्वनिधि योजना जैसी स्कीम को नया रूप देते हुए सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल में शामिल किया गया है. मोदी सरकार अब गिग वर्कर्स के लिए 30,000 रुपये का UPI-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड भी जारी करने जा रही है. पिछले साल ही श्रम मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट तैयार कर फाइनेंशियल अप्रूवल के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा था. गिग एंड प्लेटफॉर्म लेबर एक्ट आ जाने के बाद इन श्रमिकों को कई तरह के लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे. मसलन उनको काम करने के बदले सुरक्षा की गारंटी होगी, दुर्घटना बीमा का लाभ उनके परिजनों को मिलेगा. काम करने के घंटे तय होंगे.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ई-श्रम की वेबसाइट https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर लिखें. एंटर दबाते ही आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उस ओटीपी नंबर को दर्ज कर दें. फिर नया पेज खुलेगा और उसमें अपना बैंक अकाउंट का डिटेल्स भर दें. फिर अपना एजुकेशन और परिवार के बारे में जानकारी भर कर सब्मिट कर दें. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. फिर आप अपने भरे फॉर्म का प्रिंट आउट लें. इसी आधार पर आपका आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा. एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा.
First Published :
February 04, 2025, 20:12 IST