राम मंदिर
अयोध्या: भगवान श्रीराम के विवाह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां त्रेतायुग की स्मृति को जीवंत किया जाएगा. इस ऐतिहासिक आयोजन में जानकी मंदिर के महंत, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री, उनकी कैबिनेट, और नेपाल के 40 विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे. जनकपुर से भगवान रामलला के लिए तिलक लाया जाएगा और इसे विधिवत चढ़ाया जाएगा.
रामलला के तिलक का आयोजन
जनकपुर से 18 नवंबर को 500 विशेष अतिथियों के साथ 501 प्रकार की वस्तुएं भगवान रामलला के तिलक के लिए अयोध्या लाई जाएंगी. कारसेवकपुरम की शाखा रामसेवकपुरम में अतिथियों का भव्य स्वागत होगा. यहां दोपहर 2 बजे धार्मिक अनुष्ठान के साथ भगवान रामलला को तिलक चढ़ाने की रस्म शुरू होगी, जो देर रात 8 बजे तक चलेगी.
राम बारात की भव्य यात्रा
26 नवंबर को भगवान राम की बारात अयोध्या से गाजे-बाजे के साथ जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी. 3 दिसंबर को राम बारात जनकपुर पहुंचेगी, जहां चार दिनों तक वैवाहिक रस्में होंगी. 9 दिसंबर को भगवान राम और माता जानकी अयोध्या लौटेंगे.
शोभायात्रा का आयोजन
10 दिसंबर को भगवान श्रीराम, माता जानकी और उनके भाइयों के साथ अयोध्या की सड़कों पर भव्य शोभायात्रा निकलेगी. यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर कारसेवकपुरम में समाप्त होगी.
पहले भव्य मंदिर में राम विवाह
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद यह पहला विवाह उत्सव होगा. अयोध्या और जनकपुर के इस आयोजन में राम-जानकी के वैवाहिक रस्मों को भव्यता से मनाया जाएगा. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि भारत-नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को भी और प्रगाढ़ करेगा.
Tags: Local18, Ram Temple Ayodhya
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 20:03 IST