सतना का मौसम.
सतना: मध्य प्रदेश के सतना में सर्दी पूरी तरह से पैर पसार चुकी है. नवंबर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. ठंडी हवा के चलते शहर में सुबह-शाम के समय हल्की धुंध छाने लगी है. गली-मोहल्लों में रात 8-9 बजे के बाद ही सन्नाटा छा जाता है.
दुकानों के समय में बदलाव
शहर के अंदर गली-मोहल्लों में जो दुकानें पहले रात 10.30-11 बजे तक खुली रहती थीं, अब ठंड के चलते 9-9.30 बजे ही बंद हो रही हैं. हल्के कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह से मौसम अनुसार बदल रहा है.
लोगों का बदलता जीवन-शैली
लोगों ने सर्दी से बचने के लिए 24 घंटे गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. जैकेट, मफलर और टोपी पहनकर लोग ठंड का सामना कर रहे हैं. धवारी निवासी रौनक पांडे ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पिछले 2-3 दिन में ठंड अचानक बढ़ गई है. उन्होंने कहा, “पहले लोग रात 10-11 बजे तक पार्क में टहलते थे, लेकिन अब सन्नाटा और धुंध छाई रहती है.”
छात्रों और युवाओं पर प्रभाव
सर्दी का असर युवाओं और छात्रों की दिनचर्या पर भी दिख रहा है. 11वीं के एक छात्र ने बताया कि वह और उसका भाई पहले रात में बैडमिंटन खेला करते थे, लेकिन अब ठंड के कारण लोग 9.30 बजे के बाद ही घर के अंदर चले जाते हैं.
ठंड के और बढ़ने की आशंका
अभी तो नवंबर का अंत है, लेकिन दिसंबर और जनवरी में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. सतना में ठंड का यह असर अब शहर की गतिविधियों पर असर डाल रहा है.
Tags: Local18, MP weather, Satna news, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 14:55 IST