Last Updated:January 20, 2025, 21:57 IST
Almora Municipal Corporation Election: अल्मोड़ा में नशा और नशे की वजह से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं.
निगम बनने के बाद अल्मोड़ा में पहली बार चुनाव हो रहे हैं.
अल्मोड़ा. उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक है. 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और 25 जनवरी को नतीजों का ऐलान होगा. अल्मोड़ा में निगम चुनाव (Almora Elections 2025) को लेकर मेयर प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए हर दांव चल रहे हैं. यहां मुख्य रूप से मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से अजय वर्मा और कांग्रेस से भैरव गोस्वामी चुनावी रण में आमने-सामने हैं. दोनों जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. लोकल 18 ने दोनों उम्मीदवारों से बात की और जाना कि वे अल्मोड़ा के किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
भाजपा से मेयर प्रत्याशी अजय वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह नगर की जनता के बीच लगातार जा रहे हैं. अल्मोड़ा नगर में कई समस्याएं देखने को मिल रही हैं. यहां ड्रेनेज व्यवस्था, बंदरों का उत्पात, पार्किंग की समस्या, स्ट्रीट लाइट आदि की दिक्कतें देखने को मिलती हैं. अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है, तो वह इन सभी मुद्दों पर प्रमुखता से काम करेंगे. अल्मोड़ा के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार का पूरा साथ मिलेगा और वह सभी सुविधाएं नगरवासियों को देते हुए अल्मोड़ा को आदर्श नगर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं और उनकी सभी समस्याओं को नोट किया जा रहा है. अगर जनता उन्हें मेयर पद पर बैठाती है, तो वह इस पर निश्चित ही काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
हर वार्ड में लगेंगे सीसीटीवी और वॉटर प्यूरीफायर
कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और नोट कर रहे हैं. आज अल्मोड़ा में बंदरों का उत्पात मचाना एक प्रमुख समस्या है. वह शहर के लोगों को साथ लेकर उनसे बात करके एक गोष्ठी करेंगे और उनके विचारों को लेकर जिस तरह से देश-विदेश में बंदरों से छुटकारा पाने के लिए उपाय किए जाते हैं, उसी तर्ज पर अल्मोड़ा में भी बंदरों से निजात पाने के लिए उपाय किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में नशा और नशे की वजह से अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. वह हर वार्ड में दो सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे, जिससे अपराधियों के मन में पकड़े जाने का खौफ पैदा हो. इसके अलावा हर वार्ड में दो वॉटर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे, जिससे जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी साफ पानी आसानी से उपलब्ध हो सके.
Location :
Almora,Uttarakhand
First Published :
January 20, 2025, 21:57 IST
अल्मोड़ा में आमने-सामने BJP और कांग्रेस, मेयर उम्मीदवारों ने बताया विजन