अल्मोड़ा. अक्सर अपने एक्सपायरी दवाइयां के बारे में सुना और देखा होगा पर एक्सपायरी कीटनाशक का मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण तहसील न्याय पंचायत चौनलिया की ग्राम पंचायत निगराली में किसानों को एक्सपायरी डेट का कीटनाशक बांटने का मामला बीते बुधवार के दिन सामने आया था. मामला तूल पकड़ते हुए, अब कृषि रक्षक अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित फार्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया है, तो वहीं कोतवाली में संबंधित फार्म के खिलाफ तहरीर भी सौंप दी है.
दरअसल, अल्मोड़ा जिले में किसानों को एक्सपायरी कीटनाशक मामला सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हुआ, जबकि इस मामले को लेकर मुख्य कृषि अधिकारी ने जांच के लिए अब तीन सदस्य की टीम भी गठित कर दी है. मामला तब उजागर हुआ जब कीटनाशक में बैच नंबर, अंतिम प्रयुक्त, निर्माण तिथि और एमआरपी तारीख के ऊपर बड़ी सफाई से नया प्रिंट अलग से किया गया. जैसे ही ग्रामीणों ने इसके बारे में देखा तो ग्राम पंचायत में ये खबर तेजी से फैल गई और देखते ही देखते लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
इधर, कृषि रक्षक अधिकारी आनंद गोस्वामी ने बताया कि कृषकों को गुमराह के साथ उन्हें भ्रमित करने के साथ विभाग की छवि को खराब करने के लिए यह किया गया उन्होंने आगे बताया कि इस मामले को लेकर कार्रवाई भी की गई है इसके अलावा मैसर्स निमला आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के रसायन के क्रिया को जनपद अल्मोड़ा में पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ऐसा मामला अल्मोड़ा जनपद में पहली बार सामने आए हैं, जहां पर कृषकों को एक्सपायरी कीटनाशक मिले इसके बाद किसानों में काफी रोज भी देखने को मिला. मामले को देखते हुए कृषि रक्षक अधिकारी ने संबंधित फार्म को अल्मोड़ा से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 21:44 IST