Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 04, 2025, 07:18 IST
Aaj Ka Singh Rashifal: रांची के आचार्य ने बताया कि सिंह राशि वालों के लिए आज दिन बेहद शानदार है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐसी ग्रह स्थिति बहुत कम मिलती है. इस मौके लाभ उठाएं, बस कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें...
4 फरवरी 2025 आज का सिंह राशिफल.
रांची. सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन (03 फरवरी 2025) कैसा रहेगा? आज किन चीजों से परहेज करना है? किसमें दांव लगाना है? इस संबंध में रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि आज का दिन सिंह राशि वालों के लिए काफी शानदार रहने वाला है. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी, भाग्योदय का समय है. इसलिए, इस समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करें. जानें पूरे दिन का हाल…
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा है. कोई बड़ा अवसर मिल सकता है या फिर कोई बहुत बड़ा मौका हाथ में आ सकता है. एक बात का ध्यान रखना है कि आपको क्रोध नहीं करना है. बिना गुस्सा किए आपको काम करना है. आपको निश्चित तौर पर आज कोई बड़ी सफलता मिलते दिख रही है.
लव लाइफ
लव लाइफ भी काफी शानदार रहने वाली है. प्यार के मामले में आज आप काफी लकी रहेंगे. खासतौर पर वैसे जातक जो सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश में हैं. उनके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. खास बात ये कि यह एंट्री काफी सकारात्मक रहेगी. यह प्रेम संबंध को आप आगे चलकर शादी में भी बदल सकते हैं.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. आज आप अंदर से बहुत ही अच्छा महसूस करेंगे. साथ ही आपके अंदर काफी सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेगा. दिमाग भी चुस्त और तंदुरुस्त रहेगा. ऐसे में स्वास्थ्य आज काफी अच्छा रहने वाला है.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. एक बात का ध्यान रखना है कि किसी को भूलकर भी उधार नहीं देना है. लेनदेन में एकदम सतर्कता बरतनी है, वरना कोई बहुत बड़ा घाटा हो सकता है.
शिक्षा
शिक्षा के लिहाज से आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगेगा और एकाग्र मन से पढ़ाई करेंगे और यह पढ़ाई आगे चलकर बड़े कंपटीशन को निकालने में काफी कारगर साबित होगी.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 07:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.