Last Updated:February 04, 2025, 10:29 IST
शाहरुख खान हाल ही में नेटफ्लिक्स के एक इवेंट में शामिल हुए, जिसकी कई तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं और बेटी सुहाना एक्टिंग की राह पर चल प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुपरस्टार का बेटा बना डायरेक्टर.
- फैंस से मांगा बच्चोंके लिए प्यार.
- विरासत बेटे को सौंपी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में छाए रहते हैं. साल 2023 में उन्होंने एक बार फिर शानदार वापसी कर बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. शाहरुख खान की पत्नी गौरीन खान कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं और अब किंग खान अपने बेटे आर्यन खान के लिए सुपरस्टार से प्रोड्यूसर भी बन गए हैं. हालांकि, उन्होंने खुद को सिर्फ ‘नाम का प्रोड्यूसर’ बताया और अपने एक्टिंग के प्यार को बयां करते हुए कह दिया ‘आई एम जस्ट ब्लडी स्टार’.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पहले ही ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू कर चुकी हैं. वहीं आर्यन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. हाल ही में एक इवेंट में शाहरुख खान ने आर्यन के अपकमिंग शो ‘The Ba**ds of Bollywood’ के बारे में बात करते नजर आए. इस इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जब सुपरस्टार से प्रोड्यूसर ड्यूटीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गर्व से खुद को ‘स्टार’ कहा. इस कार्यक्रम की मेजबानी मनीष पॉल और हास्य कलाकार सुमुखी सुरेश ने की. The Ba**ds of Bollywood का निर्माण रेड चिलीज़ स्टूडियोज़ के बैनर तले किया गया है.
‘आई एम जस्ट ब्लडी स्टार’
‘जवान’ एक्टर ने मजाकिया अंदाज में एक प्रोड्यूसर और एक एक्टर के बीच अंतर की तुलना की. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं ‘नाम का प्रोड्यूसर’ हूं. मेरा क्या सिंपल है यार. ये सब निर्माता, निर्देशक, लेखक, प्रोडक्शन, नहीं… मैं सिर्फ एक ब्लडी स्टार हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ उन सभी सहकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने सीरीज में भाग लिया. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने सीरीज के कुछ एपिसोड देखे. यह बेहद मजेदार है. मुझे मजेदार चीजें पसंद हैं. मेरे चुटकुलों पर लोग बुरा मान जाते हैं, तकलीफ हो जाती है. मैंने मजाक करना छोड़ दिया. ये विरासत में अपने बेटे को दे दी कि तू कर बेटा. अब तू जा और बाप का नाम रोशन कर.’
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | “…All this Producer, Director, Writer, Production is not for me. I americium conscionable a bloody star.” says Superstar Shah Rukh Khan who joins his lad Aryan Khan astatine the promotions of ‘The Ba***ds of Bollywood’, a Netflix project. ” (03.02) pic.twitter.com/cDKbwbzlC4
— ANI (@ANI) February 4, 2025
शाहरुख खान को बार-बार टोकता रहा डायरेक्टर
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक नए-नवेले डायरेक्टर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो है, जिसमें शाहरुख कैमरे के सामने डायलॉग बोलना शुरू करते है और कहते हैं- ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन…’ इस पर डायरेक्टर उन्हें टोकते हुए और एक और टेक देने को कहते हैं. इसके बाद शाहरुख टेक पर टेक देते हैं और आखिरकार इरिटेट होकर डायरेक्टर पर चिल्लाते हुए कहते हैं- ‘तेरे बाप का राज है क्या?’ इसके बाद राज खुलता है कि डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा शख्स कोई और नहीं आर्यन हैं. पापा की बात सुनकर आर्यन जवाब में कहते हैं- ‘हां…’ सोशल मीडिया पर यह अनाउंसमेंट वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
शाहरुख खान ने शेयर किया अनाउंसमेंट वीडियो
जी हां, ये नया नवेला डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान हैं. आर्यन के शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए किंग खान ने कैप्शन में लिखा- ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. The Ba**ds of Bollywood जल्द आ रहा है.’ वीडियो पर रिएक्ट करते हुए किंग खान के कई फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.
आर्यन-सुहाना के लिए फैंस से मांगा प्यार
वहीं, नेटफ्लिक्स के इवेंट में भी शाहरुख खान ने फैंस से अपने बच्चों को प्यार देने की गुजारिश की. शाहरुख बोले- ‘मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी एक एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर दुनिया 50 प्रतिशत प्यार भी दे दे, जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 10:29 IST
'आई एम जस्ट ब्लडी स्टार' बेटे के लिए 'नाम का प्रोड्यूसर' बना सुपरस्टार