Last Updated:February 04, 2025, 13:09 IST
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 37 गेंदों पर सेंचुरी बनाई और इसके बाद जो इशारा किया वो चर्चा में है. अब अपने इस तरह से इशारा करने के पीछे का राज खुद ही उन्होंने खोला है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम की युवा सनसनी अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में ऐसी धुंआधार पारी खेली जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में हंगामा मचा दिया. 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने महज 17 गेंद पर फिफ्टी ठोकी और फिर 37 बॉल पर सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए खास तरह का सेलिब्रेशन किया था. उनके एल बनाने के पीछे की कहानी क्या है इसे खुद ही सबके साथ साझा किया.
भारत ने 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. आखिरी मैच में अभिषेक की तूफानी शतक के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 247 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड की पूरी टीम 10.3 ओवर में महज 97 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी. अभिषेक ने अपने दाएं हाथ को उठाकर स्टैंड्स की ओर ‘L’ का इशारा किया. 24 साल के बैटर ने BCCI.tv को बताया “मैंने जब भी अर्धशतक बनाया है, इस तरह से जश्न मनाया है. मुझे यह बहुत पसंद है. यह (इशारा) प्यार के लिए है,”
वानखेड़े स्टेडियम में टॉप आर्डर ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया. अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रन बनाए की पारी खेल डाली. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
उन्होंने आगे कहा, “इस सीरीज से पहले, मैंने भारत में 30 रन भी नहीं बनाए थे. मैं हमेशा सोचता था कि अगर मैं शतक बनाऊंगा तो कैसे जश्न मनाऊंगा. जब मैंने शतक बनाया, तो मेरा दिमाग खाली हो गया. सब कुछ शुद्ध भावना थी. अगर मेरा दिन होता है, तो मैं पहली गेंद से ही मारना शुरू कर देता हूं. सौभाग्य से वह मेरा दिन था, और मैं बहुत आभारी हूं,”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 13:09 IST