Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 15:22 IST
Mathura News: मथुरा में लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम ने उनके आवास और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए और उन्हें लखनऊ ले गई. इस कार्रवाई से वि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मथुरा में महिला पीसीएस अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं
- लखनऊ विजिलेंस टीम ने 70 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया
- डीपीआरओ किरण चौधरी के कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए गए
मथुरा. लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने मथुरा की एक महिला पीसीएस अधिकारी को 70 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मथुरा की डीपीआरओ किरण चौधरी को लखनऊ विजिलेंस टीम ने उनके आवास से पकड़ा. फिर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय लेकर पहुंची. जहां कुछ दस्तावेजों को जब्त कर टीम किरण चौधरी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई. डीपीआरओ पर हुई इस कार्रवाई के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई से पहले उनकी आवास को घेर रखा था. उसके बाद शिकायतकर्ता को 70 रुपए देकर उनके घर भेजा. जैसे ही किरण चौधरी ने रुपए अपने हाथों में लिए तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद टीम राजीव भवन स्थित डीपीआरओ ऑफिस पहुंची और कार्यालय से फाइल को जब्त कर अधिकारी को अपने संग लेकर लखनऊ लौट गई.
Location :
Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 15:22 IST