Last Updated:February 04, 2025, 18:09 IST
जय बच्चन ने हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ और गंगा के पानी को सबसे दूषित बताया था. साथ ही उन्होंने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. उनके बयानों के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने झ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गंगा में शवों के बयान पर जया बच्चन की निंदा
- विश्व हिंदू परिषद ने लगाए जया पर झूठ फैलाने के आरोप
- अरुण गोविल बोले- क्या उनके पास सबूत हैं?
नई दिल्लीः जया बच्चन न सिर्फ अभिनय बल्कि कई मुद्दों पर राजैतिक बयान देने के लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर ऐसा कुछ बोल दिया है कि कुछ लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जी हां, हाल ही में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भगदड़ में मारे गए लोगों के शवों को गंगा में कथित तौर पर बहाए जाने के बारे में कंट्रोवर्सियल कमेंट करने के बाद समाजवादी पार्टी (SP) की नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग की है.
VHP ने जया बच्चन के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बच्चन के बयान की आलोचना करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और आरोप लगाया कि इससे देश में अस्थिरता फैल सकती है. PTI के हवाले से शर्मा ने कहा, ‘झूठे और झूठे बयान देकर सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’ यह विवाद संसद के बाहर मीडिया को दिए गए बच्चन के बयान से उपजा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि न केवल गंगा का पानी प्रदूषित है, बल्कि मृतकों के शवों को भी नदी में फेंका गया है.
वहीं अभिनेता और बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने भी बच्चन के कमेंट्स की निंदा की और उनके दावे का समर्थन करने के लिए सबूत मांगे है. ANI से बात करते हुए गोविल ने कहा, ‘क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं दिया है, इसलिए उन्हें यह सब कहने का कोई अधिकार नहीं है.’ परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी बच्चन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके बयानों पर निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मुझे राजनीतिक सवालों का जवाब देना पसंद नहीं है, लेकिन यह देश के बारे में है. प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया है- प्रयागराज इस समय सबसे प्रदूषित जगह है. मुझे लगता है कि प्रयागराज अब दुनिया का सबसे बड़ा जिला और शहर बन गया है.’ सरस्वती ने इस बात पर जोर दिया कि कुंभ मेला एक एकीकृत आध्यात्मिक आयोजन बना हुआ है, जिसमें विदेशों से आने वाले भी लाखों श्रद्धालु हैं.
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan says, “… Where is the h2o astir contaminated close now? It’s successful Kumbh. Bodies (of those who died successful the stampede) person been thrown successful the stream due to the fact that of which the h2o has been contaminated… The existent issues are not being… pic.twitter.com/9EWM2OUCJj
— ANI (@ANI) February 3, 2025
महाकुंभ की भगदड़ पर जया बच्चन का बयान
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा ‘ मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है. जया बच्चन ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में, वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है. असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा.’ इसी बातचीत में उन्होंने महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’ उनके ऐसे बयानों से VHP बौखलाई और अभिनेत्री की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 18:06 IST