Last Updated:February 04, 2025, 20:15 IST
Gwalior Latest News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बिलौआ थाना क्षेत्र में बीएसएफ टेकनपुर एकेडमी के ट्रेनिंग सेंटर के नौ युवक खुशी-खुशी ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे थे. जैसे ही युवकों ने अपने दस्तावेज स्क्रीनिंग कमेटी ...और पढ़ें
ग्वालियर. एसएससी में केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है. बीएसएफ ने सॉल्वरों के जरिये परीक्षा पास करने वाले 9 अभ्यर्थियों को पकड़ा है. एमपी-यूपी और राजस्थान के चयनित इन अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठाकर लिखित परीक्षा पास की लेकिन जॉइनिंग के वक्त इनका फर्जीवाड़ा बीएसएफ ने पकड़ लिया. बीएसएफ ने बिलौआ थाना ने एफआईआर करवाकर सभी को पुलिस के हवाला कर दिया.
स्टाफ सर्विस कमीशन की परीक्षा में एमपी-यूपी और राजस्थान के मूल अभ्यर्थियों ने अपनी जगह छत्तीसगढ़ के सॉल्वर बैठकर परीक्षा पास कर ली. आरक्षक के पद पर चयनित ये अभ्यर्थी ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में जॉइनिंग लेने के लिए पहुंचे. बीएसएफ ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेककर बायोमेट्रिक जांच की तो इनके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. बीएसएफ ने फर्जी अभ्यर्थियों को कस्टडी में लेकर बिलौआ पुलिस को सौंप दिया. बिलौआ पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया है. पूछताछ के बाद नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. बीएसएफ टेकनपुर एकेडमी के ट्रेनिंग सेंटर के इंस्पेक्टर ब्रह्मपाल सिंह ने बिलौआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मंडप में पहुंचा दुल्हन का पिता, बताई ऐसी मजबूरी, रोने लगा दूल्हा, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने
पुलिस गिरफ्त में आए अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बीएसएफ में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उन्होंने आवेदन किया था. साल 2024 में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी. दलालों के जरिये उन्होंने सॉल्वर से संपर्क किया. सौदा तय होने के बाद कुछ रुपया परीक्षा के पहले और बाकी रकम परीक्षा पास करने के बाद दी गई. सॉल्वरों ने अपने नाम से ही आवेदन किए थे. लिखित परीक्षा इन्हीं सॉल्वर के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किए गए. सॉल्वर ने परीक्षा पास कर ली, लेकिन बीएसएफ में मूल परीक्षार्थी जॉइनिंग लेने टेकनपुर पहुंच गए. 21 से 25 जनवरी के बीच दस्तावेज और बायोमेट्रिक परीक्षण हुआ. बायोमेट्रिक परीक्षण के दौरान ही फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया.
जॉइनिंग देने आए ये अभ्यर्थी पकड़े गए
बीएसएफ टेकनपुर एकेडमी में ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे पवन गुर्जर आगरा, संदीप कुमार अलीगढ़, संदीप सिंह धौलपुर, दलवीर सिंह आगरा, रामदास सिंह मुरैना, अजय रावत मुरैना, आकाश सिंह फैजाबाद, अनिल कुमार सिंह मुरैना, छोटू सिंह धौलपुर को पकड़ा गया.
इन सॉल्वर दी थी परीक्षा
जांच में सामने आया कि संदीप कुमार छत्तीसगढ़, संदीप सीताराम छत्तीसगढ़, योगेश कुमार छत्तीसगढ़, देवेश पाल छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, उत्तम पटेल छत्तीसगढ़, अरुण सिंह छत्तीसगढ़, शिव प्रकाश छत्तीसगढ़ सॉल्वर ने परीक्षा दी थी.
ग्वालियर ग्रामीण डीएसपी चन्द्र प्रकाश चढ़ार ने बताया, ‘एसएससी से रिक्रूटमेंट के बाद अभ्यर्थियों को टेकनपुर एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है. स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से दस्तावेज का परीक्षण किया जाता है. इस दौरान 9 अभ्यर्थियों के दस्तावेज, बायोमेट्रिक परीक्षण में मिलान नहीं हुआ. केस दर्ज किया गया है. पुलिस अभी पूछताछ करेगी.’
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 20:13 IST
BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे 9 युवक, जैसे ही दिखाए डॉक्यूमेंट, दौड़ती आई पुलिस