Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 20:11 IST
पाली में चोरों ने गूगल मैप से मंदिरों की लोकेशन निकालकर दिन में रैकी की और रात में चोरी की. पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर 5 बदमाशों को पकड़ा, मुख्य आरोपी फरार है.
गूगल मैप पर लोकेशन निकल चोरी करते चोर
हाइलाइट्स
- चोरों ने गूगल मैप से मंदिरों की लोकेशन निकाली.
- पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर 5 बदमाश पकड़े.
- मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
पाली:- अगर आपको कहीं जाना हो और उसका रास्ता नहीं पता हो तो आप क्या करेंगे? शायद गूगल मैप के जरिए उस जगह की लोकेशन डालकर वहां तक पहुंचेंगे. ऐसे में यह अपडेट होती तकनीक जितनी फायदेमंद है, उतनी ही नुकसानदायक भी है. पाली शहर में हाल ही में एक मामला सामने आया, जिसमें कुछ चोर इस अपडेट तकनीक के माध्यम से गूगल मैप के जरिए मंदिरो की लोकेशन निकालकर दिन में रैकी करते और फिर रात में जैसे ही उनको मौका मिलता, वहां चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम दे देते. यही नहीं, यह चोर पाली ही नहीं, बल्कि गूगल मैप के जरिए कई जिलों के 40 से अधिक मंदिरों को अपना निशाना बना चुके हैं. इस तरह की चोरी के खुलासे के बाद पाली ही नहीं, बल्कि राजस्थान में हर कोई इस नई तकनीक के इस्तेमाल से चोरी की वारदात करने जैसी घटना से हैरत में है.
गूगल मैप से लोकेशन निकाल बनाते मंदिर को निशाना
गूगल मैप के जरिए मंदिरों की लोकेशन निकालकर दिन में रैकी करना, फिर रात होते ही चोरी-डकैती की वारदात को अंजाम देना. हर बार गैंग में नए लड़कों को भर्ती करके वारदात करना, जिससे पुलिस की गिरफ्त से बचा जा सके. यह चौंकाने वाला खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया है.
गौरतलब है कि पाली, जालोर और सिरोही जिलों में 40 से ज्यादा मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग के सदस्यों ने कुछ दिन पहले पाली के रानी थाना क्षेत्र में वारदात की और मंदिर के पुजारी को भी बेरहमी से पीटा. इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
पाली में इस वारदात को दिया था अंजाम
पाली एसपी चूनाराम जाट ने की मानें, तो पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के बिजोवा गांव में 11-12 जनवरी की रात को मामाजी के थाने पर पांच-छह बदमाश धारदार हथियार लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घूसे. वहां एक कुत्ते के भौंकने से मंदिर परिसर में बने कमरे में सो रहे पुजारी की नींद खुल गई. वे जैसे ही कमरे से बाहर आए, सभी आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की. उसके बाद मंदिर से सोने-चांदी के गहनों सहित पुजारी के पहने गहने, मोबाइल लूटकर बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर घायल पुजारी को ग्रामीण सुबह उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें:- पशुओं को चारे में क्या खिलाएं, जिससे बढ़े दूध उत्पादन? जानें सही तरीका और रोजाना का आहार
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद कही लगा सुराग
पुलिस ने घटना को लेकर 100 से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें वारदात वाली रात को मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है. फुटेज में नजर आया था कि एक आरोपी के पैर में चोट लगी हुई है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग जगह से पकड़ा. इसकी भनक लगने पर मुख्य आरोपी भेराराम फरार हो गया. डकैती के दौरान प्रलोभन देकर हर बार नए लड़कों को शामिल करने की जानकारी भी सामने आई है.
First Published :
February 04, 2025, 20:11 IST