Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 22:10 IST
कुल्लू-मनाली में एडवेंचर एक्टिविटीज के नाम पर पर्यटकों से ज्यादा पैसे वसूलकर ठगी की जा रही है. पैकेज में स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज के दाम कई गुना बढ़ाकर लिए जाते हैं. विशेषज्ञों का सुझाव है कि पर्य...और पढ़ें
मनाली में होने वाली एडवेंचर एक्टिविटीज
हाइलाइट्स
- एडवेंचर एक्टिविटीज के नाम पर पर्यटकों से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं.
- स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए दाम कई गुना बढ़ाए जा रहे हैं.
- विशेषज्ञों ने अधिकृत साइट्स पर जाकर बुकिंग करने की सलाह दी है.
कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों एडवेंचर एक्टिविटीज के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. कुछ लोग पर्यटकों को गुमराह कर महंगे पैकेज बेच रहे हैं और एक्टिविटीज के कई गुना दाम वसूल रहे हैं. इससे न केवल सैलानी ठगा महसूस कर रहे हैं बल्कि मनाली की छवि भी खराब हो रही है. इस समस्या को लेकर स्थानीय पंचायतों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
मनाली की पलचान और बुरुआ पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण कुल्लू में एडीएम अश्वनी कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोग पर्यटकों को स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के पैकेज देकर 10 गुना ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. वहीं असली सेवा प्रदाताओं को सामान्य भुगतान ही किया जाता है. ऐसे में जब पर्यटक असली कीमतों का पता लगाते हैं तो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं.
एडवेंचर पैकेज स्कैम से कैसे बचें ?
एडवेंचर टूरिज्म से जुड़े विशेषज्ञ रोशन ठाकुर ने बताया कि कुछ लोग पर्यटकों से 500 गुना अधिक कीमत वसूल रहे हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि एक्टिविटीज स्पॉट पर जाकर ही बुकिंग करें. वहां पर सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट जरूर देखें. ऑनलाइन बुकिंग से पहले साइट और रेट की तुलना करें और लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटर्स से ही एक्टिविटी कराएं.
पैराग्लाइडिंग करने से पहले रखें ये ध्यान
मनाली के अनुभवी टूर ऑपरेटर हीरा ठाकुर ओलंपिक स्तर पर स्कीइंग कर चुके हैं. वह बताते हैं कि पर्यटकों को केवल सरकार द्वारा अनुमोदित साइटों पर ही एडवेंचर एक्टिविटीज करनी चाहिए.
इस मामले की जांच में जुटा प्रशासन
स्थानीय प्रशासन को मिली शिकायतों के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस ठगी पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मनाली की पर्यटन छवि धूमिल हो सकती है.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 22:10 IST