Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 22:18 IST
Bihar Board : इस साल टॉपरों को पिछले साल की तुलना में दोगुनी राशि भी मिलने वाली है. आपको बता दें कि 01 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक इंटर की चलेगी. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी.
बिहार बोर्ड एग्जाम 2025
हाइलाइट्स
- बिहार बोर्ड टॉपरों को दोगुनी राशि देगा.
- इंटर और मैट्रिक टॉपरों को बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी.
- बिहार बोर्ड पिछले तीन सालों से टॉप 5 में शामिल है.
पटना. बिहार में इन दिनों बोर्ड एग्जाम की धूम देखने को मिल रही है. परीक्षा केंद्रों के बाहर मेला जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. हर तरफ बोर्ड एग्जाम की चर्चा हो रही है. स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड एग्जाम किसी त्यौहार से कम नहीं होता है. बिहार में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड से एग्जाम देते हैं. यही कारण है कि बिहार बोर्ड पिछले तीन सालों से लगातार देश के टॉप 5 बोर्डों में शामिल है. इसके साथ ही, इस साल टॉपरों को पिछले साल की तुलना में दोगुनी राशि भी मिलने वाली है. आपको बता दें कि 01 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक इंटर की चलेगी. इसके बाद मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी.
इस मामले में टॉप 5 बोर्डों में शामिल है बिहार बोर्ड
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पिछले तीन सालों से देश के टॉप 5 बोर्डों में शामिल है. दसवीं और बारहवीं में सबसे अधिक नियमित और प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होने के मामले में बिहार बोर्ड को यह उपलब्धि प्राप्त है. शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो दसवीं और बारहवीं दोनों में सबसे अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड से शामिल होते हैं. यही कारण है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. इस मामले में सीबीएसई दूसरे स्थान पर है. बिहार की बात करें तो दसवीं की परीक्षा में शामिल होने में बिहार बोर्ड 2023 में तीसरे तो 12वीं में चौथे स्थान पर रहा. वहीं पांचवें स्थान पर राजस्थान बोर्ड है. 2022 और 2021 में भी बिहार बोर्ड चौथे स्थान पर था. 2024 की रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है.
टॉपरों को मिलेगी दोगुनी राशि
पिछले कई वर्षों से बिहार बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं. कभी नकल को लेकर सुर्खियों में रहने वाला बिहार बोर्ड, अब अपनी अच्छी पहलों के कारण चर्चा में है. विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए निशुल्क आवासीय एवं गैर-आवासीय कोचिंग की सुविधा साहित कई पहल शामिल शामिल है.
अब 2025 से मैट्रिक और इंटर के टॉपरों की पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया गया है. इंटर के तीनों संकायों में प्रथम पांच और मैट्रिक के प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी. इंटर में तीनों स्ट्रीम में टॉप फाइव और मैट्रिक में टॉप टेन में शामिल विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि दोगुनी मिलेगी. पहला स्थान पाने वाले को अब दो लाख, दूसरे के लिए 1.5 लाख और तीसरे के लिए एक लाख मिलेंगे. इंटर में चौथा और पांचवां स्थान पाने वाले को 30 हजार और मैट्रिक में चौथा से दसवां स्थान पाने वाले को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.
First Published :
February 04, 2025, 22:18 IST