Last Updated:February 04, 2025, 20:10 IST
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. जानें इनमें कौन सबसे उम्मीदवार है, और कौन सबसे गरीब...
हाइलाइट्स
- बीजेपी के करनैल सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
- तीन उम्मीदवारों ने शून्य संपत्ति घोषित की है
- बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे. वहीं मतदान से पहले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें तमाम उम्मीदवारों की संपत्तियों के बारे में बताया गया है.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के करनैल सिंह इस बार चुनाव लड़ रहे सबसे अमीर उम्मीदवार है. करनैल सिंह शकरपुर बस्ती से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति ₹259.67 करोड़ घोषित की है, जो इस चुनाव में सभी 699 उम्मीदवारों में सबसे अधिक है.
रिपोर्ट में बताया गया कि राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा 248.85 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इस तरह वह करनैल सिंह के बाद इस चुनाव में दूसरे सबसे उम्मीदवार हैं. वहीं कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह 130.90 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का नंबर आता है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे वर्मा ने 115.63 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इस मामले में पांचवें स्थान पर आप के उम्मीदवार ए. धनवती चंदेला का नाम है. राजौरी गार्डन से चुनाव लड़ रहे चंदेला के पास 100.90 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि इस चुनाव में सबेस ज्यादा अमीर उम्मीदवार भाजपा से है, जिनकी कुल संपत्ति का औसत 22.90 करोड़ रुपये है. इसके बाद कांग्रेस 14.41 करोड़ रुपये और फिर आप का स्थान है, जिनके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये बैठती है.
इसके उलट तीन ऐसे भी उम्मीदवार हैं, जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है, यानी उनके पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है. इनमें सीलमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की शबाना और मटियाला से चुनाव लड़ रहे मोहिंदर सिंह, और मटिलाया से ही बतौर निदर्लीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे योगेश कुमार का नाम आता है.
वहीं इस रिपोर्ट में शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवारों के अलावा सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों का भी जिक्र किया गया है. ये उम्मीदवार हैं…
- अशोक कुमार (निर्दलीय, अंबेडकर नगर) – ₹6,586
- अनिता (निर्दलीय, नई दिल्ली) – ₹9,500
- खिलखिलाकर (बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी) – ₹10,000
ADR की इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा है, जबकि कई निर्दलीय उम्मीदवारों की संपत्ति बहुत ही कम है. अब देखना होगा कि कल होने वाले चुनाव में जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 20:08 IST