Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 18:07 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीबों की बात बोरिंग लगती है।
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कहा- 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
- राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, गरीबों की बात बोरिंग लगती है.
- पीएम मोदी ने विपक्ष के रवैये पर भी कटाक्ष किया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार किए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को खोखले नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘पांच दशकों तक हमने गरीबी हटाओ का नारा सुना और अब हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.’
इस दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं.’ यहां पीएम मोदी का इशारा राहुल गांधी की तरफ था, जिन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को बोरिंग करार दिया था.
पीएम मोदी जब भाषण दे रहे थे, तभी विपक्ष के कुछ सांसद अपने मेज पर ही बैठकर विरोध में कुछ बोल रहे थे. विपक्ष के इस रवैये पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति भी जताई, लेकिन विपक्षी सांसद फिर भी नहीं माने.
इस पर पीएम मोदी ने एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘लोगों को जब बुखार चढ़ जाता है तो वे कुछ भी बोल देते हैं. उसी तरह ज्यादा निराशा, हताशा फैल जाती है तब भी लोग बहुत कुछ बोल जाते हैं.’
पीएम मोदी का यहां भी राहुल गांधी की तरफ ही इशारा था, जो उस वक्त सदन में ही मौजूद थे. सोमवार को उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी पर खूब प्रहार किया था. यहां उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री यहां बैठे हैं, लेकिन वे मुझसे नजर नहीं मिला पाएंगे.
यहां दिलचस्प यह भी रहा कि लोकसभा में पीएम मोदी ने जब नेहरू-गांधी परिवार के तमाम नेताओं पर प्रहार कर रहे थे, तब वहीं मौजूद राहुल गांधी नजरें नीचे झुकाकर सुन रहे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 18:07 IST