Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 18:08 IST
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी. बोर्ड ने 2300 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और विशेष परिस्थितियों में छात्रों को नजदीकी ...और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की.
हाइलाइट्स
- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 9वीं- 11वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की.
- इसके लिए 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- बर्फबारी के कारण परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी.
धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है. अब नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है. इस बार कुल 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि सभी छात्रों को सुविधाजनक तरीके से परीक्षा देने का अवसर मिल सके.
यदि कोई छात्र किसी कारणवश अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाता है तो उसे नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए बोर्ड द्वारा विशेष परमिशन दी जाएगी. यह कदम उन छात्रों की मदद करेगा, जिन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है.
पिछले साल कई छात्र नहीं दे पाए थे परीक्षा
पिछले साल बर्फबारी के कारण कई छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए थे. इस बार ऐसी स्थिति में बोर्ड ने विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी छात्र की पढ़ाई प्रभावित न हो.
नौवीं कक्षा की डेटशीट
5 मार्च: गणित
7 मार्च: सामाजिक विज्ञान
10 मार्च: अंग्रेजी
11 मार्च: फायनांशियल लिटरेसी
12 मार्च: हिंदी
13 मार्च: आर्ट-बी
15 मार्च: संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलुगु
17 मार्च: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
18 मार्च: आर्ट-ए, म्यूजिक (वोकल/इंस्ट्रूमेंटल), होम साइंस, इकोनॉमिक्स, कम्प्यूटर साइंस, कॉमर्स, एनएसक्यूएफ विषय.
ग्यारहवीं कक्षा की डेटशीट
5 मार्च: अंग्रेजी
6 मार्च: पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
7 मार्च: भूगोल
10 मार्च: फाइन आर्ट्स और फिजिक्स
11 मार्च: हिंदी और उर्दू
12 मार्च: अर्थशास्त्र
13 मार्च: समाजशास्त्र
15 मार्च: अकाउंटेंसी और जीवविज्ञान
17 मार्च: इतिहास
18 मार्च: दर्शनशास्त्र
19 मार्च: संस्कृत
20 मार्च: बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री और साइकोलॉजी
21 मार्च: राजनीति विज्ञान
22 मार्च: डांस, फायनांशियल लिटरेसी और फ्रेंच
24 मार्च: फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, कृषि, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, अपैरल्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, प्लंबिंग और फूड प्रोसेसिंग
25 मार्च: होम साइंस
26 मार्च: गणित
27 मार्च: संगीत
बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें और सभी निर्देशों का पालन करें. इसके अलावा यदि किसी को परीक्षा केंद्र बदलने की आवश्यकता हो तो वे समय रहते अनुमति प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 18:08 IST