PM ने आज इस कार्टून का क्यों किया जिक्र, किस पूर्व प्रधानमंत्री पर कसा तंज?

2 hours ago 1

Last Updated:February 04, 2025, 18:09 IST

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कई दशक पुराने एक कार्टून का जिक्र किया. यह कार्टून तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर तंज कसते हुए बनाया गया था.

PM ने आज इस कार्टून का क्यों किया जिक्र, किस पूर्व प्रधानमंत्री पर कसा तंज?

इसी कार्टून के बहाने पीएम मोदी ने संसद में पूर्व प्रधानमंत्री पर तंज कसा.

हाइलाइट्स

  • संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे PM मोदी
  • संसद में एक कार्टून के बहाने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर साधा निशाना
  • कार्टून में जमीनी हकीकत जाने बिना सपना दिखाने पर कसा गया था तंज

PM Narendra Speech successful Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में गरजे. उन्होंने लोकसभा में एक पुराने कार्टून का जिक्र करते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि 21वीं सदी की बात करते प्रधानमंत्री से जुड़ा वह कार्टून ‘हमें तब मजाक लगा था, लेकिन बाद में सच निकला.’ यह कार्टून 1980 के दशक में मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्‍मण ने बनाया था. लक्ष्‍मण का यह कार्टून तत्कालीन पीएम की समझ पर तंज था कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं और वे बातें 21वीं सदी की कर रहे हैं. PM मोदी मंगलवार को लोकसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे थे.

संसद में कार्टून का जिक्र

PM मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुखातिब होकर कहा, “अध्यक्ष जी, जब आप युवा मोर्चा में काम करते थे, तो आपने भी ये सुना होगा और पढ़ा होगा एक समय था, एक प्रधानमंत्री 21वीं सदी की बात बार-बार करते थे वो इतनी बार कहते थे कि टाइम्स ऑफ इंडिया के आर के लक्ष्मण ने इस पर एक शानदार कार्टून बनाया था कार्टून काफी मजेदार था उसमें एक हवाई जहाज दिखाया गया था, जिसके साथ एक पायलट था अब उन्होंने पायलट क्यों चुना, मुझे नहीं पता उसमें कुछ यात्री बैठे थे और हवाई जहाज को एक ठेले पर रखा गया था, जिसे मजदूर धकेल रहे थे और उस पर 21वीं सदी लिखा हुआ था उस समय कार्टून मजाक जैसा लगा था, लेकिन बाद में सच निकला…”

मोदी ने कहा, “वह कार्टून इस बात का उदाहरण था कि उस प्रधानमंत्री की बातें हवा हवाई थीं और वास्तविकता से कटी हुई थीं… हम लगभग 40-50 साल पीछे हैं… जो काम 40-50 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वे अब हुए हैं. इसलिए जब जनता ने हमें काम करने का मौका दिया तो हमने युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया…”

#WATCH | PM Narendra Modi says, “There was 1 PM who utilized to continuously talk astir the 21st century…at that clip RK Laxman made a precise absorbing cartoon….that cartoon was a gag astatine that time, but aboriginal it became the truth…that cartoon was an illustration of however that PM’s… pic.twitter.com/yecrarrzGk

— ANI (@ANI) February 4, 2025

15 पैसे वाली बात पर भी लपेटा

इससे पहले, लोकसभा में PM मोदी ने कहा, “हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं. 15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है. हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए’…”

AAP पर भी निशाना

कांग्रेस के साथ पीएम मोदी ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा, “पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं… 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं… हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है…”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 04, 2025, 18:08 IST

homenation

PM ने आज इस कार्टून का क्यों किया जिक्र, किस पूर्व प्रधानमंत्री पर कसा तंज?

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article