Delhi Voting: यहां हुआ गेम तो बदल जाएगा द‍िल्‍ली चुनाव का पूरा गण‍ित

2 hours ago 1

Last Updated:February 04, 2025, 20:01 IST

Delhi Elections: द‍िल्‍ली की वो 15 व‍िधानसभा सीटें जहां 2020 के चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोट पड़े थे. इस बार मुकाबला काफी टक्‍कर का है.

 यहां हुआ गेम तो बदल जाएगा द‍िल्‍ली चुनाव का पूरा गण‍ित

द‍िल्‍ली में वोटिंग के ल‍िए निर्वाचन कर्मचारी पोलिंग बूथों पर पहुंच गए हैं.

हाइलाइट्स

  • इन 18 सीटों में से 15 पर आम आदमी पार्टी पर कब्‍जा था. उन्‍हें यहां जमकर वोट भी मिले थे,
  • इस बार कांग्रेस यहां मजबूती से लड़ रही है. कई सीटों पर एआईएमआईएम का भी जोर है.
  • इनमें से 15 सीटें ऐसे हैं जहां मुस्‍ल‍िम समुदाय का वोट काफी निर्णायक हो सकता है.

द‍िल्‍ली में बुधवार को वोटिंग होगी. इस बार मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. ऐसे में लोग आंकड़ों के जर‍िये समझने की कोश‍िश में जुटे हैं क‍ि आख‍िर क‍िस पार्टी का दबदबा रहने वाला है. इसी बीच हम आपके ल‍िए एक खास आंकड़ा लेकर आए हैं. हम द‍िल्‍ली की उन 15 सीटों का हाल बताने जा रहे हैं, जहां 2020 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई थी. इस बार भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी इन्हीं सीटों पर ज्यादा जोर लगा रही हैं. अगर इन सीटों पर गेम हुआ तो द‍िल्‍ली चुनाव का पूरा गण‍ित बदल जाएगा.

2020 में कहां क‍ितने पड़े वोट और क‍िसके हाथ लगी बाजी

व‍िधानसभा सीट क‍ितने वोट पड़ेकौन जीता
बल्‍लीमारान71.58aap
सीलमपुर71.22aap
गोकलपुर70.51aap
मुस्‍तफाबाद70.55aap
मट‍िया महल70.38aap
सीमापुरी68.09aap
शकूर बस्‍ती67.66aap
रोहतास नगर67.47BJP
करावलनगर67.36BJP
लक्ष्‍मी नगर67.31BJP
कोंडली67.01aap
सदर बाजार66.70aap
मंगोलपुरी66.33aap
त्रिनगर66.36aap
मादीपुर65.59aap

सीटें जो बदल सकती हैं समीकरण
1. पिछले विधानसभा चुनाव में इन 15 सीटों में से 12 पर आम आदमी पार्टी पर कब्‍जा था. उन्‍हें यहां जमकर वोट भी मिले थे, जिसकी वजह से वोटिंग प्रत‍िशत में उछाल देखने को मिला था. 3 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. लेकिन इस बार इस बार कांग्रेस यहां मजबूती से लड़ रही है. उनके रसूखदार पर‍िवार मैदान में हैं. एआईएमआईएम का भी जोर है. इससे टक्‍कर नजर आ रही है.

2. सीलमपुर, मुस्तफाबाद, मटिया महल, बल्लीमारान और ओखला समेत द‍िल्‍ली में 12 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्‍ल‍िम वोटर्स की तादात काफी ज्‍यादा है. यहां से अक्‍सर मुस्‍ल‍िम कैंड‍िडेट ही विधानसभा पहुंचते हैं.

3. बाबरपुर, गांधीनगर, सीमापुरी, चांदनी चौक, सदर बाजार, किराड़ी, जंगपुरा और करावल नगर समेत 18 सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 10 से 40 फीसदी मानी जाती है. यहां मुस्‍ल‍िम समुदाय का वोट काफी निर्णायक हो सकता है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 04, 2025, 20:01 IST

homedelhi-ncr

Delhi Voting: यहां हुआ गेम तो बदल जाएगा द‍िल्‍ली चुनाव का पूरा गण‍ित

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article