Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 20:01 IST
खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अतिथि शिक्षकों ने गुरु की मर्यादा को तार तार कर दिया. जनजाति दिवस कार्यक्रम के दौरान चार अतिथि विद्वानों ने "दिल बहलता है मेरा" गाने पर छात्राओं के साथ डांस किया. सोशल मीडिया पर...और पढ़ें
छात्राएं छात्र संगठन क साथ धरना देते हुए
हाइलाइट्स
- खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में चार टीचरों ने छात्रों के साथ डांस किया.
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया.
- कॉलेज प्रशासन ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा.
खंडवा: खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को जनजाति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इसी दौरान एक विवाद ने भी जन्म लिया. जब कॉलेज के चार अतिथि शिक्षकों ने गाने के बोल “दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से” को गाया. इतना ही नहीं इस पर छात्राओं के साथ डांस किया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विरोध प्रदर्शन करते हुए इन अतिथि शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
“गुरु” शब्द का अर्थ होता है वह व्यक्ति जो अंधकार को दूर करके ज्ञान की रोशनी प्रदान करता है. लेकिन जब गुरु अपनी छात्राओं के साथ इस तरह का गाना गाता है और डांस करता है तो यह गुरु- शिष्य संबंधों पर सवाल उठाता है. छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के कृत्य से शिक्षकों के पेशेवर आचार-व्यवहार पर संदेह पैदा होता है. छात्रों ने यह भी कहा कि यह कृत्य शिक्षा के माहौल को बिगाड़ सकता है. ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
गर्ल्स डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने एकजुट होकर कॉलेज प्रशासन से मांग की कि इन अतिथियों को तुरंत हटा दिया जाए. उनके अनुसार इन शिक्षकों के व्यवहार ने गुरु-शिष्य परंपरा को कमजोर किया है.
कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए गठित की एक टीम
इस मामले को कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया और तुरंत इन चारों टीचर को फहीम, मनीष, रज्जाक और समीर को नोटिस जारी किया. साथ ही कॉलेज ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है. उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसके अलावा, कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि एक शिक्षक ने उन्हें “बैड टच” किया. इस आरोप की जांच के लिए कॉलेज प्रशासन ने एक टीम गठित की, जिसमें महिला पुलिस अधिकारी से जांच कराने की योजना बनाई गई. छात्र संगठन ने कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई इस कार्रवाई के आश्वासन के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया.
खंडवा के कलेक्टर ने दी प्रतिक्रिया
खंडवा के कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह घटना सामने आई थी, जिसमें टीचर से कुछ गलत व्यवहार का आरोप था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने यह भी कहा कि जांच के बाद दोषी पाए गए व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 20:01 IST
गुरु- शिष्य की परंपरा पर कलंक, छात्रों के साथ टीचर ने किया डांस, मचा बवाल