Last Updated:February 04, 2025, 18:05 IST
Anganwadi : केरल के आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बिरयानी और चिकन फ्राई मिलेगा. एक बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद केरल सरकार मेन्यू में बदलाव पर विचार करेगी. पोहा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई मांगते हुए ए...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश भर में आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों को पोषण और शिक्षा मुहैया कराई जाती है. इसमें बच्चों को मिड डे मील मिलता है. हाल ही केरल के एक आंनबाड़ी केंद्र का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक बच्चा खाने में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई खाने को मांगता है. इस वीडियो को केरल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने भी अपने फेसबुक फेज पर शेयर किया है.
बिरयानी और चिकन फ्राई की मांग करते हुए जिस बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, उसका नाम शंकु है. बच्चे की डिमांड के बाद केरल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने मिड डे मील के मेन्यू में बदलाव की बात कही है. उन्होंने कहा कि बच्चे ने बड़ी मासूमियत से मांग की है. अब मेन्यू बदलने पर विचार किया जा रहा है.
उपमा की जगह मांगी बिरयानी और चिकन फ्राई
वायरल वीडियो में शंकु अपनी मां से कहता है, मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरयानी और चिकन फ्राई चाहिए. मां ने उसकी इस मासूमियत का वीडियो बना लिया और फिर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस वीडियो में टोपी पहने शंकु कहता है, मुझे आंगनवाड़ी में उपमा की जगह बिरनी (बिरनी) और पोरिचा कोझी (चिकन फ्राई) चाहिए.
कई लोगों ने की बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश
वीडियो वायरल होने के बाद शंकु की मां ने एक समाचार चैनल को बताया कि वीडियो देखने के बाद उनको कई लोगों ने फोन किया और शंकु को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश की. वहीं, केरल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी के माध्यम से अंडे और दूध उपलब्ध कराने की योजना सफलता पूर्वक लागू की है. महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 18:05 IST