Last Updated:February 04, 2025, 15:20 IST
बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम दुर्जय राजशाही ने खिलाड़ियों और स्टाफ का बकाया नहीं दिया है. बस ड्राइवर मोहम्मद बाबुल ने किट बैग बस में बंद कर दिए. विदेशी खिलाड़ी भी अपने पैसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्ली. बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दुर्जय राजशाही इन दिनों गलत कारणों से सुर्खियों में है. फ्रेंचाइजी के मालिकों ने अभी तक अपने खिलाड़ियों और स्टाफ का बकाया भुगतान नहीं किया है. रविवार को मामला और भी बिगड़ गया जब टीम के बस ड्राइवर मोहम्मद बाबुल ने खिलाड़ियों के किट बैग बस में बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा उन्हें वापस नहीं करेंगे.
मोहम्मद बाबुल ने टीम होटल के सामने पत्रकारों से कहा, “यह बहुत ही शर्म की बात है. अगर उन्होंने हमें भुगतान किया होता, तो हम खिलाड़ियों को किट बैग वापस दे देते. अब तक मैंने कुछ नहीं कहा, लेकिन अब मैं कह रहा हूं कि अगर वे हमारा भुगतान कर दें, तो हम जा सकते हैं. स्थानीय और विदेशी क्रिकेटरों के किट बैग बस में हैं, लेकिन मैं उन्हें नहीं दे सकता क्योंकि हमारे वेतन का एक बड़ा हिस्सा अभी तक नहीं मिला है.”
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ कैसी होगी पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक टॉप अधिकारी के हवाले से Cricbuzz ने रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. BPL टीम के विदेशी खिलाड़ियों और स्टाफ को अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है. पाकिस्तान के मोहम्मद हारिस, अफगानिस्तान के अफताब आलम, जिम्बाब्वे के रयान बर्ल, वेस्ट इंडीज के मिगुएल कमिंस और मार्क डेयाल ने इस सीजन में दुर्जय राजशाही के लिए खेला, लेकिन वे अभी भी अपने भुगतान के कुछ हिस्से का इंतजार कर रहे हैं.
भुगतान न होने की समस्या ने पहले ही खिलाड़ियों को टीम के प्रैक्टिस सेशन का बहिष्कार करने के लिए मजबूर कर दिया है. विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के दौरान ग्रुप-फेज गेम में खुद को बाहर रखा था. एक बीसीबी अधिकारी ने कहा, “मैं नियमित रूप से राजशाही के मालिक के संपर्क में हूं, और वह बस कह रहे हैं कि वह इसे पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. कल ही, बांग्लादेश के खेल सलाहकार (आसिफ महमूद) ने उनसे मुलाकात की और जल्द से जल्द बकाया भुगतान करने के लिए कहा, और उन्होंने सहमति जताई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 15:20 IST