Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 17:57 IST
Haryana Election News: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर 2 मार्च को वोटिंग के साथ आचार संहिता लागू हो गई है. इसके तहत 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 21 नगर पालिकाएं में वोटिंग होगी और 12 मार्च को नतीजे आएंगे.
चंडीगढ़. हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर 2 मार्च को वोटिंग और 12 मार्च को नतीजे आएंगे, यह ऐलान मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. हरियाणा में 35 निकायों में चुनाव होंगे जिसमें 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 21 नगर पालिकाएं हैं जबकि दो स्थानों पर उप चुनाव अंबाला और सोनीपत में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 11 फरवरी से नामांकन शुरू होगा जो 17 फरवरी तक होगा. 9 मार्च को रीपोलिंग और 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी.
इस बीच ट्रांसफर पर रोक रहेगी और यदि वह जरूरी ट्रांसफर हो तो इसके लिए पहले परमिशन लेनी होगी. चुनाव के ऐलान होते ही जहां-जहां चुनाव होने हैं; वहां आचार संहिता लागू हो गई है. धनपत सिंह ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्ड में चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उम्मीदवार बनने वाले सभी लोगों को अपनी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य किसी विवाद के बारे में स्पष्ट और सही जानकारी का घोषणा पत्र देना होगा. इसे समाचार पत्रों में पब्लिश कराना होगा ओर इस सबंध में पार्टी को भी सूचित करना होगा. इस बारे में आरओ नियम और निर्देश देगा.
सेंसिटिव, हाइपर सेंसिटिव बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के लिए 25 हजार कर्मचारियों की जरूरत है. इसमें आरओ, एआरओ, सहित दूसरा स्टाफ शामिल होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में सेंसिटिव, हाइपर सेंसिटिव बूथों के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी. करीब 4500 बूथों को वोटिंग के लिए तैयार किया जाएगा ओर बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे.
Location :
Chandigarh,Chandigarh,Chandigarh
First Published :
February 04, 2025, 17:57 IST