Last Updated:February 04, 2025, 18:00 IST
Yuvraj Singh Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पिता ने बताया कि युवराज सिंह ने अभिषेक को एक शेड्यूल दिया है. वह अब भी इसका पालन करता है. उन्होंने यह भी बकाया कि दोनों रात में घंटों बात करते हैं.
नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में शानदार शतकीय पारी खेली थी. वह युवराज सिंह की ट्रेनिंग में बड़े हुए हैं. अभिषेक के पिता ने बताया कि युवराज सिंह ने अभिषेक को एक शेड्यूल दिया है. वह अब भी इसका पालन करता है. युवराज के शेड्यूल में 4 बजे सुबह उठना, जिम करना और स्विमिंग करनी जैसी चीजें शामिल हैं.
अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “युवराज ने उसे (अभिषेक) को चलना सिखाया है. वह रात दिन इसके पीछे लगे रहे. युवराज हमेशा उसकी ट्रेनिंग का ध्यान रखा है. उसने उसे मोहाली, चंडीगढ़, गुड़गांव या मुंबई, जहां भी वह रहा. उन्होंने अभिषेक को बुलाया है. यह युवराज ही थे, जिन्होंने उसे यह विश्वास दिलाया कि वह भारत के लिए मैच जीत सकता है.
राजुकमार ने आगे कहा, ” युवराज ने उसे एक शेड्यूल दिया था. अभिषेक अभी भी उसका पालन करता है. वह 4 बजे उठता है, योगा , स्विमिंग , जिम से शुरुआत करता है और फिर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करता है. चार पांच साल से वह यही कर रहा है. इन टूर्नामेंटों में, ट्रेनिंग में जो सीखा है, वह उसे आजमाता है और लागू करता है.”
अभिषेक के पिता आगे बोले, “वह युवराज को वीडियो भेजता है, जो इसे देखता है और अपनी प्रतिक्रिया देता है. दोनों हर दिन रात में एक घंटे बात करते हैं. युवराज के बारे में मैं और क्या कह सकता हूँ? न केवल क्रिकेट, बल्कि उन्होंने उसे एक व्यक्ति के रूप में भी अभिषेक के विकसित होने में मदद की है. युवराज ने उसे ड्राइविंग सिखाई है और उसे गोल्फ खेलने के लिए गोल्फ कोर्स पर ले जाता है.जब अभिषेक सनराइजर्स के लिए खेलना शुरू किया तो ब्रायन लारा ने उसे गोल्फ के बारे में बताया था.”
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 17:58 IST