Agency:Local18
Last Updated:February 04, 2025, 17:57 IST
Andhra pistillate donates savings: आंध्र प्रदेश की एक महिला ने 35 सालों की बचत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की शिक्षा संस्था को दान कर दी. इस कदम से कई गरीब बच्चों को शिक्षा मिलेगी.
आंध्र प्रदेश की एक महिला ने अपनी जिंदगी की 35 साल की बचत बिना किसी झिझक के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की शिक्षा संस्था को दान कर दी. यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया. आमतौर पर लोग अपने भविष्य के लिए बचत करते हैं, लेकिन इस महिला ने अपनी पूरी जमा पूंजी बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित कर दी.
कैसे बचाए 35 साल तक पैसे?
यह महिला कोई करोड़पति नहीं थी, न ही उनके पास बड़ी संपत्ति थी. उन्होंने छोटे-छोटे खर्चों में कटौती कर सालों तक पैसा बचाया. कभी फिजूल खर्च नहीं किया, न ही कोई शौक पूरे किए. जो भी थोड़े-बहुत पैसे बचते, उन्हें सावधानी से जमा करती गईं. उनकी सोच थी कि ये पैसे किसी बड़े काम में आएं.
तिरुपति मंदिर की शिक्षा संस्था को मिला बड़ा दान
जब उनकी जमा पूंजी अच्छी-खासी हो गई, तो उन्होंने इसे तिरुपति बालाजी मंदिर की शिक्षा संस्था को दान करने का फैसला किया. यह संस्था गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है. महिला को लगा कि अगर उनका पैसा किसी बच्चे की पढ़ाई में मदद कर सकता है, तो इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं हो सकती.
मंदिर प्रशासन भी रह गया हैरान
जब महिला ने मंदिर प्रशासन से संपर्क कर दान देने की इच्छा जताई, तो वे भी आश्चर्य में पड़ गए. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई अपनी पूरी जिंदगी की बचत दान कर दे. मंदिर अधिकारियों ने इस नेक दिल महिला की जमकर तारीफ की और कहा कि यह समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा है.
शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं
यह महिला साबित कर चुकी है कि असली दान वही है, जो दूसरों की जिंदगी संवार सके. उन्होंने पैसे जोड़ने के पीछे कोई स्वार्थ नहीं रखा, बल्कि बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की सोच रखी. इस दान से कई बच्चों को पढ़ने का मौका मिलेगा, जो शायद पैसे के अभाव में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते.
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ
जब यह खबर सामने आई, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने महिला की तारीफों के पुल बांध दिए. कई लोगों ने इसे ‘सच्ची सेवा’ बताया, तो कुछ ने इसे ‘त्याग की मिसाल’ कहा. लोगों का मानना है कि अगर समाज में और लोग भी इस तरह सोचें, तो कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा.
First Published :
February 04, 2025, 17:57 IST