सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको 24 घंटे और सातों दिन कुछ न कुछ वायरल कंटेंट देखने को मिल ही जाएगा। आप रात में भी सोशल मीडिया स्क्रोल करेंगे तो वहां आपको कई वीडियो ऐसे नजर आ जाएंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा। कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह भी जानते होंगे कि कैसे वीडियो वायरल होते हैं। कभी स्टंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी डांस करते बच्चों का वीडियो वायरल होता है। कभी लड़ाई करते लोगों का वीडियो का वायरल होता है तो कभी जुगाड़ करने वालों का वीडियो वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी एक जुगाड़ ही नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
जितने भी लोग गांव में रहते हैं या फिर कभी रहे हैं, उन्होंने खेती को होते हुए देखा ही होगा। उन्होंने खेत की जुताई भी देखी होगी। आपको पता होगा कि खेत को जोतने के बाद उसकी पटाई भी करते हैं। एक बड़े फट्टे को ट्रैक्टर के पीछे रखा जाता है और उस पर वजन रखकर पूरे खेत में ट्रैक्टर दौड़ता है। इससे मिट्टी नीचे बैठ जाती है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यही किया जा रहा है मगर ट्रैक्टर के बिना ही हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि इसके लिए एक ऑटो का इस्तेमाल हो रहा है। खेत में ऑटो चल रहा है और पीछे फट्टे को लगाया है जिस पर शख्स खड़ा है। यह एक नई टेक्निक देखने को मिली जिसके कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया में पूरा ट्रैक्टर समाज डरा हुआ है भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये भाई नई टेक्निक है। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह क्या तरीका है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऑटो से काम कर दिया। चौथे यूजर ने लिखा- हम जुगाड़ लगा ही लेते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।
ये भी पढ़ें-
आंटी तो सही समय पर पकड़ी गई! वायरल फोटो देख लोग इस तरह ले रहे हैं मौज
चोर से सावधान होने के लिए शख्स ने बताया जुगाड़, मगर लोग कमेंट करके ले रहे हैं मजे