Last Updated:February 04, 2025, 15:18 IST
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में फ्लॉप रही, लेकिन अब ये ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म थिएटर में ला...और पढ़ें
नई दिल्ली. 10 जनवरी को राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने कुछ ख़ास प्यार नहीं दिया और फिल्म फ्लॉप हो गई. दिल राजू द्वारा निर्मित ये फिल्म रिलीज के एक हफ्ते में ही फुस्स साबित हुई थी. 450 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी साउथ की ये फिल्म लागत से एक चौथाई कमाई भी नहीं कर पाई. अब फिल्म एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है.
थिएटर्स में फ्लॉप साबित हुई ‘गेम चेंजर’ इस महीने ही ओटीटी पर रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या राम चरण और कियारा आडवाणी की ये फिल्म ओटीटी पर ऑडियंस को इम्प्रेस कर पाती है या नहीं. ‘12वीं फेल’ और ‘लापता लेडीज’ सहित कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों में दर्शकों का प्यार नहीं मिला था, लेकिन ओटीटी पर ये फिल्में सुपरहिट रहीं.
ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
दिल राजू द्वारा निर्मित ‘गेम चेंजर’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 फरवरी को रिलीज होगी. तेलुगु में रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी पर तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है. फिल्म में राम चरण एक आईएएस ऑफिसर के किरदार में नजर आते हैं जो सिस्टम में प्रचलित भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है.
अमेजन प्राइम ने किया पोस्ट
raa macha, buckle up 😎 the rules are astir to CHANGE 👀#GameChangerOnPrime, Feb 7 pic.twitter.com/ewegjT69yL
— premier video IN (@PrimeVideoIN) February 4, 2025
मेकर्स को लगी करोड़ों की चपत
बता दें, फिल्म की रिलीज से पहले जबरदस्त बज बना हुआ था. मेकर्स को उम्मीद थी कि रामचरण और कियारा आडवाणी की फिल्म साउथ से निकलने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सफलता तो दूर फिल्म लागत तक नहीं वसूल पाई. गेम चेंजर के फ्लॉप होने से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 15:18 IST
थिएटर में हुई FLOP, क्या OTT बनेगा राम चरण की फिल्म के लिए ‘गेम चेंजर’