Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 15:31 IST
मत्स्य विभाग ने पौंग झील में अवैध मछली शिकार पर कड़ी नजर रखे हुए है. पिछले सात दिनों में 12 मामले दर्ज किए हैं. विभाग ने अंडर साइज जाल और दिन में जाल लगाकर मछली शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही ...और पढ़ें
पौंग झील में मछली
हाइलाइट्स
- पौंग झील में अवैध मछली पकड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई.
- विभाग ने मछुआरों से नियमों का पालन करने और अवैध शिकार से बचने की अपील की.
- 2024-25 में 284 अवैध मछली शिकार के मामलों का पर्दाफाश किया गया.
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पौंग झील में अवैध रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए मत्स्य विभाग ने अपनी निगरानी तेज कर दी है. पिछले सात दिनों में 12 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अंडर साइज जाल और दिन में जाल लगाकर मछली शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विभाग ने 13 अंडर साइज जाल भी जब्त किए हैं. ये सभी लोग नियम का उल्लंघन कर रहे थे.
साल 2024-25 में अब तक 284 अवैध मत्स्य आखेट के मामलों का पर्दाफाश किया गया है, जिनसे 1,74,640 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. यह आंकड़े बताते हैं कि विभाग के द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद अवैध मछली शिकार की समस्या बढ़ रही है. इसके मद्देनजर मत्स्य विभाग ने एक विशेष टीम गठित की है, जो अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है. ऐसे में जो भी व्यक्ति मछली पकड़ते हुए पाया जाता है, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है.
विभाग की सख्त कार्रवाई
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि पौंग बांध में मछली पकड़ने के लिए कुछ विशेष नियम हैं, जिनका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इन नियमों के अनुसार सायं 4 बजे से पहले बांध में जाल नहीं लगाया जा सकता और अंडर साइज जाल का प्रयोग भी प्रतिबंधित है. इन नियमों का पालन न करने पर मछुआरों के खिलाफ जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.
विभाग ने स्थानीय मछुआरों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करें. साथ ही किसी भी तरह के अवैध शिकार से बचें, जिससे क्षेत्र की मछली संसाधन को सुरक्षित रखा जा सके. विभाग का कहना है कि इस प्रकार की सख्ती से पौंग झील के इकोसिस्टम को बचाया जा सकेगा, जो इस समय खतरे में है.
अवधि में बदलाव की उम्मीद
पौंग झील में बढ़ते अवैध मछली शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए मत्स्य विभाग की निगरानी और सख्त कार्रवाई ने स्थिति को कुछ हद तक काबू में किया है. विभाग की ओर से लगातार उठाए जा रहे कदमों के परिणामस्वरूप, मछली पकड़ने में नियमों का पालन बढ़ने की उम्मीद है. प्रशासन अब भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और इस प्रकार के मामलों में जुर्माना और कार्रवाई की प्रक्रिया तेज करने की योजना बना रहा है.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 15:31 IST