Last Updated:February 04, 2025, 15:18 IST
Schools Closed Tomorrow: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और दिल्ली में कल विभिन्न कारणों से स्कूल बंद रहेंगे. सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने स्कूल में छुट्टी का नोटिस देखने के बाद ही कल यानी 05 फरवरी 2025 ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- दिल्ली में चुनाव के कारण 5 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे.
- प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और सुल्तानपुर में 5 फरवरी को स्कूल बंद.
- दिल्ली में 5 फरवरी को सभी सरकारी कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे.
नई दिल्ली (Schools Closed Tomorrow). यूपी के कुछ राज्यों और दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की कल यानी 5 फरवरी 2025 (बुधवार) को मौज रहेगी. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और सुल्तानपुर के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी कल छुट्टी रहेगी. दोनों राज्यों में छुट्टी की वजह अलग-अलग है. देश की राजधानी दिल्ली में कल स्कूल-कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी के साथ ही सभी ऑफिस और बैंक भी बंद रहेंगे (Delhi Schools Closed).
05 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election Date 2025) के चलते कल सरकारी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. दिल्ली के 1.55 करोड़ वोटर कल 70 विधानसभा सीटों के लिए 699 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी 2025 को जारी किए जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) लगा होने की वजह से कई जिलों में कल छुट्टी रहेगी.
Schools Closed successful Delhi: दिल्ली में कल बंद रहेंगे स्कूल
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चलते दिल्ली में औद्योगिक प्रतिष्ठानों और सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. दिल्ली चुनाव वाले दिन विभिन्न स्कूल और कॉलेज भी इस प्रक्रिया का भाग बनते हैं. स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को मतदान केंद्र घोषित किया जाता है. इसीलिए दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कल यानी 5 जनवरी 2025 को छुट्टी रहेगी.
Schools Closed successful UP: यूपी में कहां-कहां हुई छुट्टी?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते प्रयागराज और उसके आस-पास के जिलों में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ में बच्चों की सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और सुल्तानपुर में कल यानी 5 फरवरी 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है (UP Schools Closed). इन जिलों में स्कूल 6 फरवरी 2025 (गुरुवार) से खोले जाएंगे. स्टूडेंट्स स्कूल से भी छुट्टी का अपडेट ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 3 फरवरी से ही स्कूलों की छुट्टी शुरू हो गई थी. 3 फरवरी 2025 को महाकुंभ में अमृत स्नान (Amrit Snan 2025) की वजह से प्रयागराज और आस-पास के जिलों में काफी भीड़ थी.
First Published :
February 04, 2025, 15:18 IST