Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 04, 2025, 15:22 IST
Chhattisgarh Municipal Election 2025 : महिला सब्जी विक्रेता मीना ने कहा कि शनिचरी बाजार में सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों असुरक...और पढ़ें
बिलासपुर के शनिचरी बाजार के व्यापारियों की क्या चुनावी मुद्दा?
हाइलाइट्स
- शनिचरी बाजार में सुरक्षा की कमी से व्यापारी असुरक्षित महसूस करते हैं.
- व्यापारियों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई.
- व्यापारी इस बार विकास कार्य करने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे.
बिलासपुर में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. 11 फरवरी को मतदान होना है और इस बार मतदाता अपने मुद्दों को लेकर काफी सजग हैं. शहर के ऐतिहासिक शनिचरी बाजार में व्यापारियों की क्या समस्याएं हैं और वे इस बार किस आधार पर वोट करेंगे? इसी सवाल का जवाब जानने लोकल 18 शनिचरी बाजार पहुंचा.
शनिचरी बाजार बिलासपुर का एक ऐतिहासिक और व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण बाजार है, जहां 1000 से अधिक दुकानें संचालित होती हैं. यहां खरीदारी करने न केवल शहर और ग्रामीण इलाकों से बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी लोग आते हैं. लेकिन इतने बड़े बाजार में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. व्यापारियों ने नगर निगम और जनप्रतिनिधियों से कई बार शिकायतें कीं, लेकिन उन्हें आज तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला. इस बार व्यापारी अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हैं और विकास कार्य न करने वाले नेताओं को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.
बाजार में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
चाय विक्रेता दिलीप कुमार ने बताया कि शनिचरी बाजार में विकास कार्य न के बराबर हुए हैं. सड़कों की हालत जर्जर है और जो भी मरम्मत हुई है, वह व्यापारियों के निजी प्रयासों से हुई है. बरसात में जलभराव और गर्मी में तेज धूप से व्यापारियों और ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. व्यापारियों ने कई बार छावनी (शेड) लगाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि इस बार वे उसी प्रत्याशी को चुनेंगे जो उनकी समस्याओं का समाधान करेगा.
सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही
महिला सब्जी विक्रेता मीना ने कहा कि शनिचरी बाजार में सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. आए दिन चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं होती हैं, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों असुरक्षित महसूस करते हैं. विशेषकर धनतेरस, दीपावली, ईद और राखी जैसे त्योहारों के दौरान बाजार में भारी भीड़ होती है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नदारद रहते हैं. व्यापारियों की मांग है कि बाजार में एक स्थायी चौकीदार की नियुक्ति हो और त्योहारों के समय पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि चोरी और अन्य घटनाओं को रोका जा सके.
शौचालय की सुविधा न होने से महिलाएं परेशान
सब्जी व्यापारी सुनीता कौशिक ने बताया कि शनिचरी बाजार में शौचालय की भारी कमी है. हजारों महिलाएं यहां व्यापार करती हैं और बड़ी संख्या में खरीदारी करने भी आती हैं, लेकिन शौचालय की सुविधा न होने से उन्हें भारी परेशानी होती है. यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, लेकिन नगर निगम ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. इस बार व्यापारी ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं, जो महिलाओं की इस बुनियादी जरूरत को समझे और इसका समाधान करें.
मवेशियों का आतंक, व्यापारियों को मुसीबत
बाजार में आवारा मवेशियों की समस्या भी गंभीर बनी हुई है. सुनीता कौशिक ने बताया कि मवेशी अक्सर सब्जियों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाते हैं. सांडों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. व्यापारियों की मांग है कि नगर निगम बाजार से आवारा पशुओं को हटाने के लिए एक ठोस योजना बनाए.
असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा बाजार
व्यापारियों का कहना है कि रात के समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बाजार में बढ़ता जा रहा है. इससे दुकानदारों को काफी परेशानी होती है और सुरक्षा का खतरा बना रहता है. व्यापारी चाहते हैं कि बाजार में सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाई जाए और उचित निगरानी व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी दुकानें सुरक्षित रह सकें.
क्या इस बार व्यापारियों को मिलेगा न्याय?
शनिचरी बाजार के व्यापारियों की समस्याएं बहुत पुरानी हैं, लेकिन अब तक कोई भी प्रशासन या जनप्रतिनिधि इनका स्थायी समाधान नहीं कर पाया है. इस बार व्यापारी खुलकर बोल रहे हैं कि वे केवल उसी प्रत्याशी को वोट देंगे जो उनके मुद्दों को गंभीरता से ले और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए. देखना यह होगा कि इस चुनाव में उनकी आवाज कितनी असरदार साबित होती है और क्या इस बार उन्हें सही नेतृत्व मिल पाता है या नहीं.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 04, 2025, 15:22 IST
बिलासपुर के शनिचरी बाजार के व्यापारियों के क्या हैं चुनावी मुद्दे? यहां जानें