Last Updated:February 04, 2025, 17:47 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्ष पर हमला किया, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर है, जबकि हमारा फोकस हर घर जल पर है.
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने हजारों करोड़ बचाए लेकिन हमने शीशमहल नहीं बनवाया
- मोदी बोले-जो गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.
- कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि राष्ट्रपति का अभिभाषण बोरिंग था, इसी का जवाब पीएम मोदी ने दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में भाषण के दौरान विपक्ष पर करारा हमला किया. लेकिन सबसे पहले उनके निशाने पर अरविंद केजरीवाल आए. शीश महल पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में इस बात की चर्चा हो रही है. कुछ नेताओं का फोकस जकूजी, स्टाइलिश शॉवर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पर है! राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.
सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया था और कहा था कि उसमें कुछ भी नया नहीं था. राहुल गांधी ने भी कहा था कि भाषण में कुछ भी अलग नहीं था. प्रधानमंत्री ने उसी का जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, 5-5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने, लेकिन हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया. दुःख के साथ कह रहा हूं, कुछ लोगों में जज्बा है ही नहीं. पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे.
हमने शीश महल नहीं बनवाए
इशारों में अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सरकार के उठाए कदमों से हजारों करोड़ की बचत हुई. लेकिन इस बचत से हमने शीशमहल नहीं बनाए. इन पैसों का उपयोग देश के विकास के लिए किया. हमारे आने से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट एक लाख 80 हजार करोड़ था. आज 11 लाख करोड़ रुपये है. इसलिए राष्ट्रपति जी ने भारत की नींव कैसे मजबूत हो रही है, इसका वर्णन किया. रोड, हाईवे, रेलवे, ग्राम सड़क, सभी के लिए विकास की मजबूत नींव रखी गई है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 17:47 IST