Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 17:51 IST
Horrific Crime successful Sirra Village: सिर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फिल्मी अंदाज में नौकर ने अपना मेहनताना न मिलने की वजह से अपने मालिक पर ही हमला कर दिया.
जिला हॉस्पिटल में मरीज का इलाज चल रहा हे
हाइलाइट्स
- मजदूरी न मिलने पर मजदूर ने मालिक पर कुल्हाड़ी से हमला किया.
- मालिक का पैर कटकर दो टुकड़ों में बंट गया, सिर पर भी हमला हुआ.
- पुलिस आरोपी मजदूर की तलाश में जुटी.
Khandwa Labour Attack News: सिर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां मजदूरी न मिलने पर एक मजदूर ने अपने मालिक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में मालिक के पैर बुरी तरह कट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या है पूरा मामला?
सिर्रा गांव के किसान रामकृष्ण सोलंकी के खेत में जीवन नाम का मजदूर पिछले 10 दिनों से काम कर रहा था. रविवार को जब रामकृष्ण ने उसे खेत में खड़ी लकड़ी से भरी गाड़ी खाली करने को कहा, तो जीवन ने पहले अपनी मजदूरी चुकाने की मांग की.
रामकृष्ण ने थोड़ी देर में भुगतान करने की बात कही, लेकिन जीवन बिना पैसे के काम करने को तैयार नहीं था. इस बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई.
फिल्मी अंदाज में किया हमला
गुस्से में आकर जीवन ने हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से रामकृष्ण पर हमला कर दिया. उसने फिल्मी अंदाज में चिल्लाते हुए कहा कि यह मजदूर का हाथ है, कात्या, मेरी मजदूरी दे रहा है कि नहीं? और कुल्हाड़ी को रामकृष्ण के पैर पर दे मारा. इससे उसका दाहिना पैर कटकर दो टुकड़ों में बंट गया.
जीवन यही नहीं रुका, उसने रामकृष्ण के सिर पर भी हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा. मजदूर ने सोचा कि उसकी मौत हो गई है और वह वहां से भाग गया.
खेत में काम कर रहे लोगों ने दी सूचना
जब पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने यह भयावह घटना देखी तो उन्होंने शोर मचाया और रामकृष्ण के परिवार को सूचना दी. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और रामकृष्ण को खून से लथपथ हालत में देखकर हैरान रह गए.
अस्पताल में नहीं मिला इलाज, इंदौर किया रेफर
घायल को डायल 100 पुलिस की टीम तुरंत खंडवा जिला अस्पताल लेकर पहुंची. वहां रामकृष्ण के परिजन उसके कटे हुए पैर का टुकड़ा हाथ में लेकर डॉक्टरों से पैर जोड़ने की मिन्नतें करते रहे, लेकिन अस्पताल में कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं था. मरीज को बिना इलाज किए इंदौर रेफर कर दिया गया.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
छैगांवमाखन पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि आरोपी जीवन को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे उसके किए की सजा मिलेगी.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 17:51 IST