59 साल के इस सुपरस्टार ने छुए धर्मेंद्र के पैर
नई दिल्ली:
धर्मेंद्र बॉलीवुड के टॉप कलाकारों में से एक हैं. वह अब भले फिल्मों में कम नजर आते हों, लेकिन धर्मेंद्र के चाहने वाले अब भी लाखों लोग हैं. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार अपने-अपने अंदाज से उन्हें सम्मान भी देते रहते हैं. अब बॉलीवुड के 59 साल के एक्टर ने धर्मेंद्र को खास अंदाज में सम्मान दिया है. उन्होंने दिग्गज एक्टर के पैर छूकर खास अंदाज में सम्मान दिया है. धर्मेंद्र को सम्मान देने वाले इस एक्टर का नाम आमिर खान है. आमिर खान इन दिनों बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धर्मेंद्र और आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान को व्हाइट एंड ब्लैक कलर के कुर्ता-पजामा में देखा जा सकता है. वहीं धर्मेंद्र पैंट-शर्ट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर खान पहले धर्मेंद्र से हाथ मिलाते हैं और फिर उनके पैर छुते हैं. इसके बाद धर्मेंद्र उनको गले लगा लेते हैं. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और आमिर खान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ‘लवयापा' के बारे में बता दें कि यह एक युवा जोड़े के सफर को दिखाती है, जिनके रिश्ते में तब मुश्किलें आती हैं, जब वे मोबाइल फोन की अदला-बदली करते हैं और एक-दूसरे के बारे में कुछ सच्चाइयों को जान जाते हैं. यह फिल्म तमिल हिट ‘लव टुडे' की रीमेक है, जिसमें 2022 में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने मुख्य भूमिका निभाई थी.आधुनिक रोमांस पर आधारित ‘लवयापा' जुनैद और खुशी दोनों की दूसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.